भगवान श्री राम: हृदय का दिव्य प्रकाश
रामायण और भगवान राम हर भारतीय के दिल में बसते हैं, लेकिन क्या हम रामायण और भगवान श्री राम के जीवन के सही अर्थों को समझ पाये हैं? और अगर थोड़ा समझा भी है तो कितना जीवन में उतार पाये हैं? भारतीय ग्रंथो और उनके किरदार कितने प्रासंगिक है, कि- हर काल में उनके उदाहरण मिल जाते हैं।
