HIGHLIGHTS:
- दिल्ली एयरपोर्ट लगातार चौथे साल बना एशिया-पैसिफिक का Best Airport
- 10 मिलियन पैसेंजर कैटेगरी में भी नंबर-1
- महामारी के दौरान भी मिला था एक्सीलेंस अवॉर्ड
Best Airport in Asia-Pacific का अवार्ड इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) को मिला है। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) को यह अवार्ड लगातार चौथे साल मिला है। इसमें एशिया-प्रशांत में साइज और रीजन द्वारा IGIA को सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डा घोषित किया गया है। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड GMR समूह के नेतृत्व वाले संघ ने यह जानकारी दी है।
40 million passenger category में एयरपोर्ट नंबर-1
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) को 2021 में एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने प्रति वर्ष 40 मिलियन पैसेंजर कैटेगरी के लिए एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) की मान्यता दी थी। इस कैटेगरी में एयरपोर्ट पहले नंबर पर रहा। एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी प्रोग्राम (Airport Service Quality Program) वैश्विक स्तर पर लीडिंग एयरपोर्ट का कस्टमर्स एक्सपीरियंस मैजरमेंट और बेंचमार्किंग प्रोग्राम है। इसमें एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली ये सभी वाली सुविधाएं हैं-
- यात्रियों के लिए rest room की सुविधा
- साफ-सफाई और गुणवत्ता मैनेजमेंट
- कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान
- एंट्री से लेकर प्लेन में बैठने तक की आसान सुविधा
कोविड महामारी के दौरान IGIA को मिला था एक्सीलेंस अवॉर्ड
GMR के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम द्वारा संचालित दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को 2021 में भी लगातार तीसरे साल स्काईट्रैक्स ने भारत और मध्य एशिया में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय एयरपोर्ट के तौर पर चुना था। इसके साथ ही ग्लोबल कोविड-19 महामारी के दौरान बेहतरीन सेक्योरिटी प्रोटोकॉल देने के लिए भी इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को कोविड-19 एयरपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला था।