JHULAN GOSWAMI CREATED HISTORY: वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी!

  • Post author:
  • Post last modified:March 18, 2022
  • Reading time:3 mins read
You are currently viewing JHULAN GOSWAMI CREATED HISTORY: वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बनीं झूलन गोस्वामी!


Highlights:
  • झूलन के नाम 250 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज का रिकॉर्ड
  • वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बनीं
  • इंग्लैंड के खिलाफ मैच में बनाया रिकॉर्ड
  • चकदा एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध हैं झूलन गोस्वामी

भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। झूलन वनडे क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की है। हालांकि, महिला विश्व कप में भारतीय टीम इंग्लैंड से 4 विकेट से हार गईं।

चकदा एक्सप्रेस का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

झूलन 250 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं। वह एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 200 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। और अब उन्होंने 250 विकेट लेकर इतिहास रचा है। झूलन ने इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को LBW कर यह रिकॉर्ड बनाया।

टेस्ट क्रिकेट बेहतरीन है झूलन का प्रदर्शन

झूलन गोस्वामी ने वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट भारत के नाम किए हैं। एक पारी में उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट लेने का है, जबकि एक टेस्ट मैच में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन 78 रन देकर 10 विकेट का रहा है। इसके अलावा झूलन ने टी-20 क्रिकेट में भी 68 मैचों में 56 विकेट अपने नाम किए हैं और 5.45 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं।

Leave a Reply