RECRUITMENT IN RAJYA SABHA: राज्यसभा में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, 2 मई से पहले करें आवेदन, देखिए पूरी डिटेल्स!

HIGHLIGHTS:

  • राज्यसभा में 100 पदों पर निकली भर्तियां
  • 2 मई 2022 है अंतिम तिथी
  • ऑफिशियल वेबसाइट rajyasabha.nic.in पर मिलेगा आवेदन फॉर्म
 
राज्यसभा में 100 पदों पर भर्तियां निकली हैं। जिसमें राज्यसभा प्रोटोकॉल अधिकारी, सचिवालय सहायक, ट्रांसलेटर, पर्सनल असिस्टेंट, सहायक अनुसंधान और ऑफिस वर्क असिस्टेंट के पदों पर भर्ती करेगा। इसके लिए उम्र की अधिकतम सीमा 56 वर्ष रखी गई है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 2 मई तक राज्यसभा की ऑफिशल वेबसाइट rajyasabha.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी जिसके लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाएगा।

Vacancy Details

पद का नाम

पदों की संख्या

विधायी/कार्यकारी/प्रोटोकॉल अधिकारी

12

विधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल ऑफिसर

12

सहायकविधायी/समिति/कार्यकारी/प्रोटोकॉल ऑफिसर

26

सचिवालय सहायक पद

27

सहायक अनुसंधान/संदर्भ पद

3

ट्रांसलेटर

15

पर्सनल असिस्टेंट

15

ऑफिस वर्क असिस्टेंट

12

पदों के लिए क्या है योग्यभता?

राज्यसभा की इन 100 पदों के लिए निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास, ग्रेजुएट, पोस्ट0 ग्रेजुएट होना जरुरी है। अलग-अलग पदों की उम्मीदवारी के लिए क्वालिफिकेशन अलग-अलग हैं। इन पदों के लिए वे ही उम्मीकदवार आवेदन कर सकते हैं। जो पहले से सेंट्रल, स्टेट या पीएसयू में नौकरी कर रहे हैं। नियुक्तियां डेप्यूटेशन बेसिस पर होंगी।

अप्लाई कैसे करें?

  • राज्यसभा की वेबसाइट rajyasabha.nic.in पर जाएं
  • वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें
  • डाउनलोड किए हुए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा
  • एप्लीकेशन फॉर्म को डायरेक्टर (पर्सनल), रूम नंबर 240, सेकंड फ्लोर, राज्यसभा सचिवालय, पार्लियामेंट ऑफ इंडिया, 1100091 पर पोस्ट करना होगा।
Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *