RECRUITMENT 2022: ऑल इंडिया रेडियो और प्रसार भारती में नौकरी का अवसर, 13 पदों पर भर्ती की आखिरी तारीख 8 अप्रैल!




HIGHLIGHTS:

• प्रसार भारती और ऑल इंडिया रेडियो में वैकेंसी
• 13 पदों पर होगी भर्ती
• 8 अप्रैल है आखिरी तारीख

पत्रकारिता के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा अवसर है। दरअसल प्रसार भारती ने न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD), ऑल इंडिया रेडियो, नई दिल्ली में कैजुअल असाइनमेंट के आधार पर वैकेंसी निकाली है। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है All India Radio की ऑफिशियल वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकता है। पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च से बढ़कर 8 अप्रैल हो गई है।

Age Limit

उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से कम और 50 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदन के लिए शुल्क

जनरल कैटेगरी: 300/ रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी: 225/- रुपये

किन पदों पर हो रही है भर्ती?

  • समाचार संपादक (ENGLISH)
  • समाचार संपादक (हिंदी)
  • वेब संपादक (ENGLISH)
  • वेब संपादक (हिंदी)
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • न्यूज रीडर (ENGLISH)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (हिंदी)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (संस्कृत)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (कश्मीरी)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (उर्दू)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (पंजाबी)
  • न्यूज रीडर-सह-अनुवादक (नेपाली)
  • समाचार संपादक (व्यवसाय)
  • अंग्रेजी एंकर (व्यवसाय)
  • हिंदी एंकर (व्यवसाय)

एप्लाई करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

समाचार संपादक (इंग्लिश / हिंदी), रिपोर्टर : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता में डिग्री या ग्रेजुएशन डिप्लोमा।

वेब एडिटर (इंग्लिश / हिंदी) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से पत्रकारिता में डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या प्रिंट / इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में रिपोर्टिंग / संपादन कार्य में 5 साल का एक्सपीरियंस।

ग्राफिक डिजाइनर : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट और ग्राफिक्स क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

न्यूज रीडर (अंग्रेजी), न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर (हिंदी/संस्कृत/कश्मीरी/उर्दू/पंजाबी/नेपाली) :मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन।

न्यूज एडिटर (बिजनेस), इंग्लिश एंकर (बिजनेस), हिंदी एंकर (बिजनेस) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कम से कम एक वर्ष की अवधि के साथ पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या पोस्ट 
ग्रेजुएट डिप्लोमा या प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रोफेशनल रिपोर्टिंग/संपादन कार्य में 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *