5G की मदद से भारत में आएगी डिजिटल क्रांति, 2024 तक होगा इंटरनेट फॉर ऑल का लक्ष्य पूरा!



5G तकनीक से भारत में डिजिटल क्रांति की शुरूआत हो चुकी है। केंद्र सरकार 5G की मदद से देश को विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों द्वारा नवाचारों को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने की कोशिशों में लग गई है। हाल ही में केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 5जी के रोलआउट से जुड़ा पहले चरण का लक्ष्य 31 मार्च के निर्धारित समय से काफी पहले ही पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 387 जिले टेलीकॉम कंपनियों की 5जी सेवा का लाभ ले रही हैं। वहीं 2024 के दिसंबर तक पूरे देश में अत्याधुनिक संचार सेवा 5G की पहुंच होगी।

संचार तकनीक से समृद्ध हो रहा है भारत

वर्तमान में भारत में टेलीकॉम क्षेत्र सनराइज सेक्टर बनकर उभर रहा है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के दूरसंचार क्षेत्र को GSMA द्वारा गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही भारत में डिज़ाइन किया गया, भारत में निर्मित पहला ‘इनोडबी’ चंडीगढ़ में स्थापित हुआ है।

2024 तक पूरा होगा इंटरनेट फॉर ऑल का लक्ष्य

5G की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, “नया भारत, टेक्नॉलजी का सिर्फ कंज्यूमर बनकर नहीं रहेगा, बल्कि भारत उस टेक्नॉलजी के विकास में, उसके इंप्लीमेंटेशन में एक्टिव भूमिका निभा निभा रहा है।” उन्होंने कहा कि 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नॉलजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था। लेकिन अब 5G के साथ भारत ने नये इतिहास का अगाजा किया है। 5G के साथ भारत पहली बार टेलीकॉम टेक्नॉलजी में ग्लोबल स्टैंडर्ड तय कर रहा है। 

आज केंद्र सरकार इंटरनेट फॉर ऑल के लक्ष्य पर काम कर रही है ताकि डिजिटल गैप को खत्म किया जा सके।

डिजिटल मुहिम को आगे ले जाने 4 पिलर्स पर हो रहा है काम

डिजिटल इंडिया की मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार मुख्य रूप से 4 पिलर्स पर काम कर रही है, जिसके लिए चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया जा रहा है। इनमें पहला – डिवाइस की कीमत, दूसरा – डिजिटल कनेक्टिविटी, तीसरा – डेटा की कीमत, चौथा, और सबसे जरूरी – ‘डिजिटल फर्स्ट’ की सोच है।”

5G और डिजिटल क्रांति

5G के आने के बाद हमें इंटरनेट की और बेहतर सुविधा का लाभ मिलेगा। यह मोबाइल कम्यूनिकेशन की आने वाली पीढ़ी है, जिसकी स्पीड और क्षमता हमारे वर्तमान 4G से 10 गुना तेज होगी। 5G से आने वाले समय में हमारा देश टेक्नोलॉजी के मामले में नेक्स्ट लेवल पर होगा। फास्ट इंटरनेट की एक नई दुनिया जो हमारी और आपकी जिंदगी को नई रफ्तार देगी। इस चौथी औद्योगिक क्रांति या इंडस्ट्री 4.0 में भी तेज स्पीड के इंटरनेट के कई फायदे हैं। स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग हो या फिर मशीन लर्निंग, थ्री डी प्रिंटिंग हो या वर्चुअल रियलिटी 5G की तकनीक ऐसी हर चुनौती को सरल करेगी। फिलहाल अमेरिका, साउथ कोरिया, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया के अलावा यूरोप के कुछ देशों और अफ्रीकन कुछ देशों में लोगों को 5जी सर्विस की सुविधा मिल रही है। साउथ कोरिया में सबसे पहले 5G लॉन्च हुआ था। इसके बाद यूके, यूएस और स्विट्जरलैंड में 5G की शुरूआत हुई थी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *