JAL JEEVAN MISSION: भौगोलिक चुनौतियों की बाधा को हराकर लेह के 12 गांवों तक पहुंचा नल का जल!
भारत के सबसे ऊपरी छोर में हिमालय की तलहटी में बसा है सुंदर लेह। उत्तरी हिमालय में बसा यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी समृद्ध है। उत्तरी हिमालय में 11,562 फीट की ऊंचाई पर बसा लेह शहर का अधिकाँश भाग ज्यादातर समय बर्फ से ढका रहता है। लेकिन इन दिनों लद्दाख का एक गांव उमला चर्चा में है। क्योंकि उमला में अब लोगों को नल से पानी मिल सकेगा। और यह मुमकिन हो पाया है ‘जल जीवन मिशन’ से।