मैं: कृष्ण
प्राचीन काल से एक कहावत प्रचलित है, जब-जब धरती पर पाप बढ़ता है, तब-तब ईश्वर पृथ्वी पर अवतरित होते हैं। कर्म और धर्म के सही मायने मानव जाती को समझाने, 5000 साल पूर्व श्री कृष्ण पृथ्वी पर अवतरित हुये और लगभग 125 साल इस पृथ्वी पर व्यतीत किये।