Floriculture को बढ़ावा देने सरकार उठा रही है कदम, जानें कैसे किसान बागवानी में ले सकते हैं 40% सब्सिडी लाभ !
भारत की मिट्टी और जलवायु फूलों की खेती के लिए अनुकूल है। यहां गुलाब,गेंदा, ग्लेडीयोलस, रात की रानी, बेला, मोगरा, हरसिंगार, सदासुहागन, लिली, गुलदावदी, रजनीगंधा से लेकर ट्यूलिप, लिलियम और विदेशी किस्मों के फूल भी किसानों द्वारा उगाए जा रहे हैं।