इंदौर के अमन पांडेय ने गूगल के लिए खोजे 232 बग, गूगल ने थैंक्स बोलकर किया शुक्रिया अदा!
इंदौर के युवा अमन पांडेय को गूगल ने थैक्स कहा है, क्योंकि अमन ने अब तक गूगल के लिए 232 बग खोजे हैं। दरअसल बग्समिरर के फाउंडर अमन पांडेय ने 2019 में पहली बार बग ढूंढा था और तब से अब तक उन्होंने गूगल के लिए 232 बग रिपोर्ट किया है।