DR. V ANANTH NAGESWARAN: IIM ALUMNAI रह चुके हैं भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार, जानें उनकी खासियतें जिसकी वजह से चुने गए CEA!
भारत सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) नियुक्त किया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 28 जनवरी को एक ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। वित मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि "भारत सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन की नियुक्ति देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रुप में की है। और उन्होंने आज से अपना प्रभार संभाला है।"