Highlights:
- डॉ. वी अनंत नागेश्वरन भारत के नए CEA
- IIM Alumnai रह चुके हैं डॉ. वी अनंत नागेश्वरन
- लेखक, शिक्षक और आर्थिक सलाहकार के रूप में पहचान
भारत सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन को देश का नया मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) नियुक्त किया है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने 28 जनवरी को एक ट्वीट कर यह जानकारी साझा की। वित मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि “भारत सरकार ने डॉ. वी अनंत नागेश्वरन की नियुक्ति देश के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रुप में की है। और उन्होंने आज से अपना प्रभार संभाला है।”
उनकी 5 खास बातें जिनकी वजह से चुने गए हैं भारत के नए CEA
- डॉ. नागेश्वरन आईआईएम,अहमदाबाद से प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और एमहर्स्ट के मैसाचुसेट्स विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट हैं।
- डॉ. वी अनंत नागेश्वरन एक लेखक, शिक्षक और सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं । उन्होंने भारत और सिंगापुर के कई बिजनेस स्कूलों और प्रबंधन संस्थानों में एक शिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं।
- डॉ. वी अनंत नागेश्वरन IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन और Krea विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं। उन्होंने 2019 से 2021 तक भारत के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अंशकालिक सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दी हैं।
- डॉ. नागेश्वरन ने सार्वजनिक नीति में रिसर्च और शिक्षा के लिए एक स्वतंत्र केंद्र तक्षशिला इंस्टीट्यूशन की सह-स्थापना में मदद की थी और 2001 में आविष्कार समूह के पहले impact investment fund को लॉन्च करने में भी उनका योगदान था।
- उनकी सह-लेखक पुस्तक, ‘Economics of Derivatives’ और ‘Derivatives’ को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा मार्च 2015 और अक्टूबर 2017 में प्रकाशित किया गया। उन्हीं की एक और अन्य सह-लेखक पुस्तुक Can India grow? का नवंबर 2016 में कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस द्वारा प्रकाशन किया गया। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा प्रकाशित ‘The Rise of Finance: Causes, Consequences and Cures’ उनकी सबसे हालिया सह-लेखक किताब है।
डॉ. वी अनंत नागेश्वरन की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है जब सरकार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इकनॉमिक सर्वे जारी करने वाली है और 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश करना है। उनकी नियुक्ति से निश्चित ही भारत को लाभ मिलेगा। उनका अनुभव भारतीय अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाईंयां देगी।