टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने ब्रॉज
मेडल जीतकर भारत को तीसरा पदक दिलाया है। सिंधु ने चीन के बिंग जियाओ को हराकर
ब्रॉज जीता है। इस जीत के बाद सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनीं हैं
जिन्होंने लगातार दो बार ओलंपिक खेलों में पदक जीता है। इससे पहले सिंधु ने रियो
ओलंपिक में रजत जीता था।
सिंधु ने इस जीत के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि– “ पिछले
ओलंपिक की तुलना की जाए तो यह कांस्य पदक अधिक दबाव और जिम्मेदारी के बाद आया है। बहुत-उतार
चढ़ाव आए। मैंने काफी अच्छा किया था। मैंने अपने गेम स्टाइल को बेहतर किया। यहां
पदक जीतना निश्चत रूप से मेरे लिए बहुत खूबसूरत लम्हा है।“