Timed Out: क्रिकेट का एक नियम जिसके बारे में हर खेल प्रेमी कर रहा है बात!

  • Post author:
  • Post last modified:November 7, 2023
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing Timed Out: क्रिकेट का एक नियम जिसके बारे में हर खेल प्रेमी कर रहा है बात!
ICC World Cup 2023

ICC World Cup 2023 के बांग्लादेश और श्रीलंका के मैच के बारे में पूरी दुनिया बात कर रही है। लोग ये जानना चाह रहे हैं कि टाइम आउट (time out) क्या है, श्रीलंका के Angelo Mathews के बारे में लोग क्यों बात कर रहे हैं और ऐसा क्या हुआ इस मैच में जो श्रीलंका के सबसे शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी बिना खेले ही आउट हो गए।

दरअसल 6 नवंबर 2023 को दिल्ली में में Srilanka और Bangladesh के बीच वर्ल्डकप का मैच हुआ। जिसमें श्रीलंका के Angelo Mathews क्रिकेट की हिस्ट्री में Time Out होने वाले पहले प्लेयर बन गए।

ऐसे आउट हुए Angelo Mathews?

मैथ्यूज़ जब बैटिंग करने ग्राउंड पर आए तो उन्होंने अपने हेलमेट का स्ट्रैप एडजस्ट किया और उसका स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने जितनी देर में अपना स्ट्रैप मंगवाया उतनी देर में उन्हें अंपायर ने आउट घोषित कर दिया। लेकिन इस समय तक एंजेलो स्ट्रैप का वेट का रहे थे, साक़िब ने समय रहते इस बात के लिए अपील कर दी और अपील के बाद अंपायर को मैथ्यूज़ को आउट देना पड़ा। एंजेलो सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद क्रीज़ पर अपनी पारी के लिए पहुंचे थे। सदीरा 41 गेंदों पर 42 रन बना कर आउट हुए थे।

क्रिकेट में नियम Time Out

एमसीसी (MCC) की रूलबुक के मुताबिक, किसी बैट्समैन के आउट या रिटायर होने के बाद आने वाले बैट्समैन को आते ही गार्ड लेना पड़ता है। या फिर 3 मिनट के अंदर गेंद खेलने के लिए तैयार होना जरूरी होता है। अगर बैट्समैन के आउट होने के 3 मिनट के अंदर ये नहीं हुआ तो बैट्समैन को आउट माना जाता है।

इसमें जानने वाली बात ये है कि ICC के World Cup मैच में यही टाइम लिमिट घटा कर 2 मिनट हुआ है। हालांकि Mathews के आउट होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट कम्युनिटी ने इसे सही नहीं माना है। भले  ही इस बात को लेकर कई दलीलें और राय होगी लेकिन नियम के हिसाब से देखा जाए तो नियम तो मानने ही पड़ते हैं और यही वजह है कि आगे आने वाले खिलाड़ियों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए।

Leave a Reply