IND vs NZ World Cup Semifinal: कोहली ने सेंचुरी की लगाई हाफ-सेंचुरी, शमी के बॉलिंग से फाइनल में एंट्री!

  • Post author:
  • Post last modified:November 16, 2023
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing IND vs NZ World Cup Semifinal: कोहली ने सेंचुरी की लगाई हाफ-सेंचुरी, शमी के बॉलिंग से फाइनल में एंट्री!
IND vs NZ

IND vs NZ World Cup First Semifinal Match: भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत का सिलसिला जारी रखा है। अब तक एक भी मैच नहीं हारी टीम इंडिया अब फाइनल में अपना शानदार खेल दिखाएगी। 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया सेमीफाइनल कई मायनों में खास रहा। जहां एक तरफ विराट कोहली ने नए रिकॉर्ड अपने नाम किया वहीं भारतीय टीम की जबरदस्त खेल भावना देखने को मिली और रोहित कप्तानी में समीफाइनल की जीत का जश्न पूरे भारत ने मनाया।

ऐसा रहा सेमीफाइनल

15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम और पूरे वर्ल्ड कप में फॉर्म में रही न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला गया। पहले टॉस जीतकर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 398 रनों का टारगेट दिया। इसे बनाने पहले मैदान में उतरे भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने टीम के लिए रनों की नींव तैयार कर दी। इसके बाद विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अपनी शतकीय पारी खेली। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक बनाया।

विराट के नाम सेंचुरी की हाफ सेंचुरी

विराट कोहली ने अपने शतक के साथ सेंचुरी की हाफ सेंचुरी पूरी की। इससे पहले उन्होंने भारतरत्न सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों की बराबरी की थी। उन्होंने ये कमाल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में किया था, लेकिन सेमीफाइनल में उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली ने एक दिवसीय मैचों में 50 शतक लगाकर सचिन के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

कोहली ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद को स्क्वायर लेग पर खेल कर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना शतक कंप्लीट किया। कोहली ने करियर की 279 वीं पारी खेलकर शतकों का अर्धशतक बनाया है। कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि अपने नाम की। खास बात यह है कि तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर (2013) को ही आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी किया था। उन्होंने यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

भारत के नाम नया रिकॉर्ड

कोहली सेंचुरी की हाफ सेंचुरी तो बनाई ही साथ ही उन्होंने विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी तेंदुलकर (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। कोहली इस दौरान मौजूदा विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (591) को पीछे छोड़ते हुए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो गए हैं।

शमी की गेंदबाजी ने सेमीफाइनल में निभाई अहम भूमिका

न्यूजीलैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला कांटे की टक्कर के समान थी। डेरिल मिचेल की शानदार बैटिंग ने सभी की सांसे रोक रखी थी। 2 विकेट के बाद भारत के लिए विकेट निकालना काफी मुश्किल हो गया था। लेकिन शमी ने अपनी शानदार पारी से मैच को भारत की तरफ कर दिया। उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए।

Leave a Reply