Lok Sabha Chunav 2024 Result Time: कहां-कैसे देख पाएंगे रिजल्ट?

Lok Sabha Chunav 2024 Result Time: देश की सियासत के लिए 4 जून ऐतिहासिक है। 18वें लोकसभा के लिए चुनाव हुए और रिजल्ट की तरफ बढ़ रहे हैं। 7 चरणों में हुए इस चुनाव के बाद देश के लोग बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। लोग टीवी के सामने बैठकर चुनाव के नतीजे देख रहे हैं। ऐसे में सभी को इंतजार है कि कब रिजल्ट और कहां सबसे पहले चुनाव के नतीजे बताए जाएंगे।

यहां देख सकते हैं चुनाव के नतीजे सबसे पहले

चुनाव आयोग ने सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू कर दी थी। जिससे रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित (Lok Sabha Chunav 2024 Result Time) की जा सके। काउंटिंग के बाद रुझान भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट eci.gov.in पर चुनाव के रिजल्ट सबसे पहले देख सकते हैं। इसके लिए आपको ये करना होगा-

  • वेबसाइट पर जाकर ऊपर दिखाई दे रहे जनरल इलेक्शन 2024 पर क्लिक करें।
  • इसके साथ-साथ चुनाव आयोग से जुड़ा वोटर हेल्पलाइन ऐप, iOS और एंड्रॉइड मोबाइल ऐप पर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा स्मार्टफोन पर कई मीडिया चैनल की ओर से भी अपडेट जी रही है।

कितने बजे तक पूरी होगी वोटिंग?

चुनाव आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी। काउंटिंग प्रोसेस में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होती है। बाद में EVM के वोट गिने जाते हैं। पोस्टल बैलेट में भी दो कैटेगरी से काउंटिंग की जाती है। (Lok Sabha Chunav 2024 Result Time) पहले सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और ऑफिसर्स के वोट काउंट होते हैं फिर ,सेकेंड कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के पोस्टल बैलट काउंट होते हैं।

लोकसभा चुनाव नतीजों के साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के भी नतीजे भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे। EVM के वीवीपैट से मिलान, वीवीपैट पर्ची काउंटिंग और पोस्टल बैलट जोड़ने के बाद शाम 6 बजे तक सभी सीटों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *