‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म ने बाकी सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शानदार एक्शन, कहानी, एक्टिंग और एडिटिंग ने फिल्म को भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित किया है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग से ही 134 करोड़ रुपए का कमाए थे। पिछली सभी बड़ी फिल्मों जैसे आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्मों को यह फिल्म टक्कर दे रही है। वैसे तो आज इस फिल्म के डायरेक्टर, एक्टर और कलाकारों की बात हर कोई कर रहा है। लेकिन इस फिल्म से जुड़े उज्जवल कुलकर्णी की बात इन सबसे अलग हैं। जो फिल्म का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं।
कौन हैं उज्जवल कुलकर्णी?
उज्जवल 19 साल के हैं और उन्होंने ही पूरी फिल्म की एडिटिंग की है। उज्जवल ने अपने काम से फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील का दिल जीत लिया है। उज्जवल ही फिल्म के मेन एडिटर हैं । दरअसल प्रशांत नील ने इस एक्शन फिल्म के लिए किसी बडे़ एडिटर को नहीं चुना बल्कि 19 साल के उज्ज्वल कुलकर्णी पर भरोसा किया।
उज्ज्वल कुलकर्णी को कैसे मिली फिल्म
19 साल के उज्जवल कुलकर्णी विडियो एडिटर हैं, जो कि शॉर्ट फिल्में एडिट करते हैं। प्रशांत नील ने उज्जवल का काम देखा तो उन्होंने उज्जवल को ट्रेलर एडिट करने का काम दिया। जो प्रशांत नील को काफी पसंद आया। टीम के बाकी लोगों ने भी ट्रेलर को बेहद पसंद किया। फिर क्या था प्रशांत नील ने बड़ा फैसला लेते हुए पूरी फिल्म की एडिटिंग 19 साल के उज्ज्वल कुलकर्णी के हाथों सौंप दिया।
लोगों को पसंद आ रहा है उज्जवल का काम
भारतीय सिनेमा में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी बड़ी बजट की फिल्म को किसी फ्रेशर ने एडिट किया हो। इसके पहले हमेशा बड़े बजट की फिल्म की एडिटिंग किसी नामी एडिटर ने ही की है। लेकिन केजीएफ फिल्म के ओवरऑल समीक्षा के बाद लोगों को एक्टिंग, एक्शन से लेकर एडिटिंग तक सभी पसंद आ रहा है।
META- ‘केजीएफ चैप्टर 2’ रिलीज हो चुकी है, इस फिल्म ने बाकी सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शानदार एक्शन, कहानी, एक्टिंग और एडिटिंग ने फिल्म को भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित किया है।