Oscars 2023: इतिहास रचने की राह पर ‘Kantara’, ऑस्कर में मिले हैं 2 नॉमिनेशन, देखें डिटेल्स !



भारत में बनी ‘कांतारा’ ने पिछले साल फिल्मों के कई रिकॉर्ड तोड़े। कहानी से लेकर शानदार डायरेक्शन, ग्राफिक्स ने लोगों के दिल को छुआ। अब इस फिल्म के जरिए भारत को गर्व करने का मौका मिल रहा है। दरअसल पिछले साल की सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्मों में शामिल ‘कांतारा’ (Kantara) अब 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Academy Awards 2023) में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने जा रही है। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर साल 2022 की बड़ी हिट फिल्म के तौर पर अपनी छाप छोड़ी। अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। कांतारा को साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन में 2 कैटेगिरी में जगह मिली है। बता दें कि कांतारा ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 बेस्ट मूवी और बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में शामिल हुआ है।

हॉम्बले फिल्म्स (Hombale Films) की तरफ से किए गए ट्विट से इस बात की जानकारी मिली है। ऑस्कर नॉमिनेशन को लेकर हॉम्बले फिल्म्स ने कहा है ‘हमें यह जानकारी साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि ‘कांतारा’ ने ऑस्कर नॉमिनेशन की दो कैटेगिरी में जगह बना ली है। हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया है। अब इस इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म ऑस्कर में चमकेगा।’

बता दें कि 10 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है जिन्हें ऑस्कर्स 2023 के लिए चुना गया है। लिस्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार ऑस्कर्स के लिए दुनियाभर की 301 फीचर फिल्मों को चुना गया है। इन 301 फिल्मों में से 5 फिल्में इंडिया की हैं जिसमें कांतारा (Kantara) के अलावा ‘द कश्मीर फाइल्स’, आरआरआर (RRR), गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) का नाम भी है।

बड़ी हिट साबित हुई ‘कांतारा’

दरअसल ‘कांतारा’ साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। फिल्म ने दुनियाभर में शानदार कारोबार किया है। आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने लगभग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं। कांतारा ने हाल ही में सिनेमाहॉल में अपने सौ दिन पूरे कर लिए हैं। ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्में फाइनल नॉमिनेशंस में अपनी जगह बनाती है। ऑस्कर्स के लिए फाइनल नॉमिनेशंस की लिस्ट 24 जनवरी को जारी होगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *