हुरुन इंडिया की साल 2023 की रिपोर्ट जारी हो गई है, जिसमें इस साल भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड बिजनेस वुमन बनी हैं जोहो कौर्य की सह-संस्थापक ‘राधा बैम्बू’। उन्होंने ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर को पीछे कर दिया है। हाल ही में 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 रिपोर्ट जारी हुई है। ये रिपोर्ट कहती है कि, 50 साल की बिजनेस वुमन राधा वेम्बू 36,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर सेल्फ मेड भारतीय महिला हैं।
राधा बेम्बू भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में स्थान रखती हैं। हुनइंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 8 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति के साथ लिस्ट में पहले नंबर पर हैं।
राधा वेम्बू के बारे में
सॉफ्टवेयर कंपनी जोहो कॉर्पोरेशन की को-फाउंडर हैं राधा वेम्बू। उन्होंने एक उद्यमी के रूप काफी जो सफर तय किया है वो हम सभी के लिए प्रेरणा है। राधा वेम्बू ने अपने भाई और जोहो कॉर्प के सीईओ श्रीचर वैम्बू के साथ कंपनी को लगातार आगे बढ़ाने के लिए काम किया है। अपने भाइयों श्रीधर वेम्बू और शेखर वेम्बू के साथ, राधा वैम्बू ने 1996 में सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी जोहो कॉर्प की शुरूआत की थी। कंपनी का नाम शुरुआत में एडवेननेट था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर जोहो कॉर्पोरेशन किया गया।
राधा बेम्बू का जन्म 24 दिसंबर 1972 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ। उन्होंने आईआईटी मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में डिग्री ली है। वेम्बू के पिता हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर थे। राधा वेम्बू ने अपने भाईयों के साथ अपने बिजनेस सफर की शुरूआत की।
वर्तमान में जोहो दुनिया के टॉप 5 बिजनेस ईमेल प्रोवाइडर्स में से एक है। ये माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे तकनीकी दिग्गजों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए आज एक नामी ब्रांड बन गया है। इसका भी श्रेय राधा बेम्बू को ही जाता है। वे जोहो वर्कप्लेस को मैनेज करती हैं जिसमें 250 सदस्यों की एक टीम है और जोहो कॉर्पोरेशन के सभी प्रोडक्ट्स में भी वे शामिल होती हैं।
ऐसी है राधा वेम्बू की लाइफ
राधा वेम्बू के जीवन की दिलचस्प बात है कि वे बहुत ज्यादा प्रसिद्धि और लाइमलाइट पसंद नहीं करती हैं। वो लोगों की नज़रों से दूर रहना पसंद करती है और अपने काम पर फोकस्ड रहती हैं। जोहो का मुख्यालय चेन्नई में है और दुनिया भर के नौ देशों में इसके 12 ऑफिस काम कर रहे हैं।
राधा वेम्बू सिर्फ जोहो कॉर्पोरेशन का ही प्रबंधन नहीं करती हैं बल्कि वो जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में काम कर रही हैं। जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कृषि क्षेत्र में काम करने वाला एक एनजीओ के तौर पर स्थापित है, जो 22 मार्च 2011 को शुरू हुआ था। वहीं हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड एक रियल एस्टेट कंपनी है जो अप्रैल 2012 में शुरू हुई थी। राधा वेम्बू की ये सफलता उनके सालों की मेहनत का परिणाम है। उनके काम आने वाली जनरेशन को प्रेरित करती रहेगी।