High-Speed Flying-Wing क्या है, जानें स्वदेशी UAV की खासियत!

High-Speed Flying-Wing UAV: कुछ महीने पहले DRDO ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग के एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज (ATR) से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर का सक्सेसफुल टेस्ट किया। इस परीक्षण के बाद अब भारत उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया, जिन्होंने फ्लाइंग विंग कॉन्फिगरेशन के कंट्रोल में एक्सपर्टीज हासिल की है। जानते हैं क्या है High-Speed Flying-Wing UAV और भारत को इससे क्या फायदा होगा।

हाई-स्पीड फ्लाइंग-विंग यूएवी

डीआरडीओ द्वारा टेस्टेड ये स्वदेशी Flying-Wing UAV एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी भारत की आत्मनिर्भरता को दिखाता है। इसकी खासियत है कि इसे हल्के कार्बन प्रीप्रेग से तैयार किया गया है। इसमें जोड़े गए फाइबर इंटेरोगेटर्स इसकी हेल्थ मॉनिटरिंग में मदद करेंगे। High-Speed Flying-Wing UAV से पहले DRDO ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का सफल टेस्ट किया था।

मेड इन इंडिया हाई-स्पीड यूएवी

DRDO ने High-Speed Flying-Wing UAV का वीडियो भी अपलोड किया है, जिसमें यूएवी को उड़ान भरते और लैंड करते देख सकते हैं। इस यूएवी को DRDO के एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (ADE) ने डिजाइन और डेवलप किया है। भारत सरकार की तरफ से कहा गया कि DRDO के इस सफल परीक्षण से ये साबित होता है कि भारत में स्वदेशी रूप से विकसित इस विकास से सशस्त्र बल और मजबूत होंगे। बता दें कि High-Speed Flying-Wing UAV की पहली उड़ान जुलाई 2022 में हुई थी।

इसकी खासियत

High-Speed Flying-Wing UAV के परीक्षण से भारत उन देशों के क्लब में शामिल हो गया है, जिन्होंने फ्लाइंग विंग कन्फिगरेशन के क्षेत्र में महारत हासिल की है। इसकी सबसे बड़ी खासियत फिक्स्ड विंग को कहा जा रहा है। इसमें एक छोटा टर्बोफैन इंजन लगा है, जिसका इस्तेमाल HJT-36 जेट में भी किया गया है। ग्राउंड रडार/इंफ्रास्ट्रक्चर/पायलट की जरूरत के बिना इस हाई-स्पीड यूएवी की ऑटोनॉमस लैंडिंग ने एक अद्वितीय क्षमता को दिखाया है, जिससे सर्वेक्षण किए गए कॉर्डिनेट्स के साथ किसी भी रनवे से टेक-ऑफ और लैंडिंग मुमकिन हो गया है।

Positive सार

मेड इन इंडिया High-Speed Flying-Wing UAV के सफल परीक्षण से ये साबित होता है कि हम स्वदेसी संसाधनों की तरफ बढ़ रहे हैं, इसके लिए हमें अब किसी और पर आश्रित नहीं होना पड़ेगा। High-Speed Flying-Wing UAV की तरफ बढ़ाया गया कदम भारतीय सुरक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *