Bhabha Cancer Hospital: पंजाब के मोहाली में कैंसर एवं रिसर्च सेंटर का शुभारंभ हुआ है। 24 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Nrendra Modi) ने पंजाब में भाभा कैंसर अस्पताल (Bhabha Cancer Hospital) का शुभारंभ किया। जिसका लाभ पंजाब, हरियाणा के साथ हिमाचल के लोगों को भी मिलेगा। इस अस्पताल की कुल लागत 664 करोड़ रुपए बताई जा रही है। अस्पताल का शुभारंभ करते हुए पीएम मोदी (PM MODI) ने कहा कि “तीन राज्यों पंजाब, हिमाचल और हरियाणा तीनों राज्य के लोग इस अस्पताल का फायदा ले सकेंगे।”
Bhabha Cancer Hospital में एक साथ 300 लोगों के इलाज की क्षमता
600 करोड़ से ज्यादा की लागत से बने इस अस्पताल में 300 बेड की सुविधा होगी। टाटा मेमोरियल सेंटर ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल को बनाने के दौरान सभी सुविधाओं का ख्याल रखा है। 500 एकड़ के क्षेत्र में बने इस अस्पताल का इंफ्रास्ट्रक्चर आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लेस है। यह कैंसर देखभाल और उपचार केंद्र के रूप में काम करेगा।
Bhabha Cancer Hospital की सुविधाएं
यहां MRI, CT, MEMOGRAPHY, डिजिटल रेडियोग्राफी जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ताकि मरीजों को ऐसे गहन इलाजों के लिए कहीं और न जाना पड़े। इसके अलावा
• मेडिकल ओंकोलॉजी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, सर्जिकल ओंकोलॉजी, प्रिवेंटिव ओंकोलॉजी और एनेस्थीसिया के OPD की शुरुआत की जा चुकी है।
• यह अस्पताल ब्रैकीथेरेपी और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा।
• संगरूर के 100 बिस्तरों वाले अस्पताल को भी Bhabha Cancer Hospital से जोड़ा जाएगा।