Air Purifying Plants की मदद से कम कर सकते हैं पॉल्यूशन का प्रभाव, घर की हवा को करते हैं ये पौधे प्यूरीफाई


Air Purifying Plants For Home : आजकल खराब हवा से होने वाले प्रदूषण से हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। ऐसे में हवा का शुद्ध होना बेहद जरूरी है। बता दें सर्दियों के मौसम में प्रदूषित हवा आपको ज्यादा प्रभावित करती है। जिसका असर आपके हेल्थ पर पड़ता है।

खराब हवा की वजह से क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर, ब्रॉकियल अस्थमा, इंटरस्टीशियल लंग्स डिज़ीज़ (फेफड़ों का रोग), सिस्टिक फाइब्रोसिस, और यहां तक कि फेफड़ों का कैंसर जैसी बीमारियों का भी खतरा रहता है। ऐसे में अपने खास का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी बन जाती है। आप इस परेशानी से बचने के लिए कुछ ऐसे प्लांट्स (Air Purifying Indoor Plants) की मदद ले सकते हैं जो आपके घर की हवा को हमेशा प्यूरीफाई करते रहते हैं। इन पौधों की मदद से आप अपने घर की अंदर की हवा का स्तर सुधार सकते हैं और ताजी हवा आपको मिलती रहे।

स्पाइडर प्लांट काफी मददगार



रिसर्च ये साबित कर चुके हैं कि स्पाइडर प्लांट, हवा के कणों से फॉर्मल्डिहाइड को हटाने में सहायता करते हैं। साथ ही, यह हवा से हानिकारक तत्वों को भी अलग करते हैं। जैसे, बेंजीन और अमोनिया.

खूबसूरत पीस लिली बड़े काम की



अपने घर की हवा को साफ़ करने के लिए पीस लिली एक अच्छा ऑप्शन है। यह पौधा कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डिहाइड और बेंजीन जैसी गैसों के असर को खत्म करता है। और घर की हवा को ताजा करता है।

एरेका पाम की बहुत सारी है खासियत



एरेका पाम न सिर्फ़ आपके घर की हवा को साफ करता है बल्कि इससे घर के अंदर नैचुरल सजावट का भी काम होता है। एरेका पाम का पौधा हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मेल्डिहाइड, ज़ाइलीन, और टोल्यूनि जैसी ज़हरीली गैसों को भी हटाता है।

स्नेक प्लांट बड़े काम की


यह पौधा हवा में मौजूद खराब तत्वों जैसे फॉर्मल्डिहाइड, टोल्यूनि, और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर करता है। वहीं यह घर के अंदर की हवा में नमी और ऑक्सीजन को बढ़ाने में भी मदद करता है।

मनी प्लांट

यह पौधा न सिर्फ हवा में मौजूद रासायनिक जहरीले तत्वों को दूर करने में मदद करता है बल्कि हवा को सांस लेने लायक भी तैयार करता है। इसलिए घर में इन पौधों को लगाना बेहतर माना गया है। ये पौधे हमारे घर के वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *