Importance of Water quality: इकोसिस्टम की डायवर्सिटी के लिए जरूरी है साफ पानी, जानें क्यों?

  • Post author:
  • Post last modified:November 18, 2023
  • Reading time:1 mins read
You are currently viewing Importance of Water quality: इकोसिस्टम की डायवर्सिटी के लिए जरूरी है साफ पानी, जानें क्यों?

Importance of Water quality: पानी की गुणवत्ता ह्यूमन बॉडी के लिए बेहद जरूरी फैक्टर है। पर क्या आप जानते हैं कि साफ पानी पौधों को, पशुओं को, पूरी पृथ्वी को सभी के लिए पानी की गुणवत्ता (Water quality) का सही होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी जीवित प्रजातियों के अस्तित्व के लिए पानी जरूरी है। पानी हमारे हेल्थ से लेकर इकोनॉमी तक के लिए जरूरी है और अच्छी जल गुणवत्ता (Water quality) का संरक्षण और समर्थन कर हम पर्यावरण, सोशल हेल्थ और आने वाली जनरेशन वॉटर सोर्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाते हैं। बहुत से लोगों के दिमाग में ये बात आ रही होगी कि इंसानों और जानवरों के लिए तो साफ पानी जरूरी है लेकिन पौधों का साफ पानी से क्या लेना-देना या फिर पानी की गुणवत्ता को हमेशा सही रख पाना वो भी पूरी पृथ्वी के लिए कैसे जरूरी है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पानी को प्रदूषण से बचाने (Water quality)  की, क्योंकि सिर्फ पानी बचाने से काम नहीं चलेगा पानी को स्वच्छ करना भी हमारी जिम्मेदारी है। 

पृथ्वी के लिए जरूरी है पानी की गुणवत्ता (Importance of Water quality) का सही होना  

हेल्दी इको-सिस्टम में पानी की क्ववालिटी(Water quality) सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। साफ पानी पौधों और वन्य जीवन की विविधता को बचाकर रखता है। दरअसल हम जो काम करते अपनी दैनिक कामों उससे पानी की गुणवत्ता (Water quality)  प्रभावित हो रही है। गंदगी और प्रदूषण फैलाने वाले एलिमेंट्स, खाद और अत्यधिक पोषक तत्व वाली चीजों शहरी क्षेत्रों या कृषि क्षेत्रों के जरिए बहते हुए स्थानीय झीलों और नदियों तक पहुंचती हैं। जिससे धीरे-धीरे पूरी पृथ्वी पर पानी की क्वालिटी (Water quality) बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इससे जीव जंतुओं को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही ह्यूमन हेल्थ के लिए भी ये नुकसानदायक साबित हुआ है। पेड़-पौधे और पूरी इकोसिस्टम इससे नष्ट हो रही है। इसलिए जरूरी है कि पानी की गुणवत्ता (Water quality) का ख्याल रखा जाए। 

पानी की क्ववालिटी(Water quality) को सुनिश्चित करने उठाए ये कदम 

  • पानी की गुणवत्ता पानी की क्ववालिटी(Water quality)  के लिए पैरामीटर डेवलप करें।
  • वैज्ञानिकों द्वारा पानी के लिए निर्धारित किए जा रहे मानदंडों का पालन करें।
  • लोगों को जागरूक करें उन्हें बताएं कि जमीन और पानी कैसे संबंधित हैं उनका उपयोग कैसे किया जा सकता है। दोनों ही प्रणालियों में पानी की गुणवत्ता कैसे प्रभावित हो रही है। 
  • पानी की क्वालिटी पानी की क्ववालिटी (Water quality) को सुधारने उनके उपाय पर काम करें जैसे उनके पीएच के आधार जांच करवाते रहें। 
  • आस-पास के सभी पानी के स्त्रतों तक मानवीय कार्यों से गंदगी न पहुंचे इस बात का ख्याल रखें। 

पानी की क्वालिटी के लिए एंटीडिग्रेडेशन जरूरतें

इसे स्वच्छ जल अधिनियम के प्रमुख उद्देश्यों के रूप में समझ सकते हैं। जिसके मुताबिक “देश के जल की रासायनिक, भौतिक और जैविक अखंडता को बनाए रखना है।” एंटीडिग्रेडेशन आवश्यकताएँ पानी की गुणवत्ता को बनाए रखने और संरक्षित करने के लिए एक लेआउट प्रदान करती है, जिन्हें पहले हासिल किया जा चुका है। स्पेसिफाइड यूज और जल गुणवत्ता मानदंड प्राइमरी टूल्स के रूप में पहले से हैं, जिनका उपयोग राज्य और अधिकृत जनजातियाँ स्वच्छ जल अधिनियम के उद्देश्यों और लक्ष्यों को पाने के लिए कर रही हैं। 

ये सारे वो कदम है जो धरती पर मौजूद पानी की क्वालिटी (Water quality) को मेंटेन करने के लिए उठाए जा रहे हैं। जरूरी है कि हमें प्राथमिक तौर पर पहले खुद चीजों को समझकर प्रकृति से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों के लिए आगे आना होगा।

Leave a Reply