

भारतीय छात्रों के लिए सेल्फ-असेसमेंट प्लेटफॉर्म लेकर आया है यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC)। जिसकी मदद से स्टूडेंट्स को हर एग्जाम की तैयारी फ्री में करवाई जाएगी। इस बात की जानकारी यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने दी है कि 6 मार्च को इसे लॉच किया जाएगा। यूजीसी के चीफ ने बताया कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जल्द ही भारतीय छात्रों के लिए सेल्फ-असेसमेंट प्लेटफॉर्म को लॉन्च करने वाले हैं। इस एप के जरिए स्टूडेंट्स अलग-अलग एग्जाम की तैयारी फ्री में कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए शिक्षा मंत्रालय की नई पहल
साथी (SATHEE) प्लेटफॉर्म का लाभ सभी स्टूडेंट्स को मिलेगा। इसका पूरा Self Assessment Test and Help for Entrance Exams है। ये IIT कानपुर के सहयोग से शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक शुरू की गई एक नई पहल है। इस नए प्लेटफॉर्म का उद्देश्य भारतीय स्टूडेंट्स को प्रतियोगी और दूसरी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक सेल्फ-पेस्ड इंटरैक्टिव लर्निंग और असेसमेंट प्लेटफॉर्म का मौका देना है।
SATHEE (Self Assessment Test and Help for Entrance Exams) is an initiative by the Ministry of Education, in association with IIT Kanpur, which will give students a self-paced interactive learning and assessment platform to prepare for competitive and other exams.
— Mamidala Jagadesh Kumar (@mamidala90) March 2, 2023
IIT और IISc फैकल्टी के मेंबर्स की गाइडेंस का स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ
यूजीसी चीफ के ट्वीट से इस बात का पता चला है कि ‘SATHEE प्लेटफॉर्म का उद्देश्य है कि समाज में उन छात्रों के लिए अंतर को कम हो जो महंगे एंट्रेंस एग्जाम गाइडेंस और कोचिंग का खर्च नहीं उठा पाते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘SATHEE का की मदद से छात्रों को कॉन्सेप्ट को सीखना और अपने कमजोर टॉपिक पर ध्यान देने में मदद मिलेगी। वे IIT और IISc फैकल्टी मेंबर्स द्वारा तैयार किए गए वीडियो देखकर कोई भी एग्जाम देने के लिए तैयारी कर पाएंगे।‘
स्टूडेंट्स की पढ़ाई को मिलेगी गति
जगदीश कुमार के अनुसार, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 6 मार्च, 2023 को सुबह 10:45 बजे SATHEE का शुभारंभ होगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस प्लेटफॉर्म के जरिए स्टूडेंट्स को खास मदद मिलेगी। इससे उन स्टूडेंट्स को काफी फायदा होगा, जो बिना महंगी फीस दिए सरकारी नौकरियों की तैयारी करना चाहते हैं।

