

गणित एक ऐसा विषय है जिसके बारे में सभी एक जैसी राय नहीं रखते हैं। किसी को मैथ्स मैजिकल लगता है तो किसी को डरावना। लोकिन अमेरिका में गणित को लेकर हुए शोध गणित विषय को पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। दरअसल अमेरिका के स्कूलों में पढ़ने वाले किशोरों के अनुसार मैथ्स जीवन के हर पहलू के लिए सबसे महत्वपूर्ण विषय है। संगीत, कला यहां तक कि स्पोर्ट्स में भी मैथ्स की जरूरत पड़ती है। इसलिए न सिर्फ बेसिक मैथ्स बल्कि एलजेब्रा, ज्योमेट्री और कैलकुलस जैसे टॉपिक भी बच्चों को शुरूआती स्टेज में पढ़ने चाहिए।
गणित करता है विचारों को व्यवस्थित
गणित दिमाग की उलझनों को दूर करता है इससे विचार भी व्यवस्थित होते हैं। रिसर्च में शामिल अमेरिका के एक स्थानीय स्कूल में मौजूद संगीत के एक छात्र का कहना है कि मैथ्स हमारे काम से आंतरिक रूप से जुड़ा हुआ है। संगीत में ऑडियो इंजीनियरिंग, ऑडियो सिग्नल्स और गिटार के ट्यूनिंग सिस्टम को समझने के लिए मैथ्स की जरूरत होती है। लेकिन मैथ्स को छात्रों पर थोपा नहीं जाए ये बेहतर होगा।
करियर के हर क्षेत्र में मैथ्स जरूरी
मैथ्स सीखने से बहुत से करियर विकल्प मौजूद हैं। साथ ही तर्क और विचार की क्षमता का विकास भी जरूरी है, जिससे समस्या का समाधान ढूंढने का कौशल डेवलप होता है। वैनकूवर के हाई स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र बताते हैं कि स्केटबोर्डिंग, बास्केटबॉल और स्कीइंग हो या घर पर रूबिक्स क्यूब और स्केचिंग कर रहे हों सभी के लिए गणित जरूरी है। यहां तक कि अगर किसी का चेहरा सही तरह से बनाना हो तो उसके लिए भी अनुपात को समझना बेहद जरूरी है।
कैरी हाई स्कूल के एक छात्र का मानना है कि मैथ्स से हम सोचना सीखते हैं। चारों ओर नम्बर, शेप्स और आंकड़े कुछ मददगार साबित होते हैं। कुछ बच्चों ने कहा कि मैथ्स जीवन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन इसकी अहमियत समझाने के लिए बचपन से कोई बेहतर गाइड जरूर होना चाहिए जिससे मैथ्स से डर न लगे।
अलग-अलग इन स्कूलों में हुए रिसर्च ये बताते हैं कि मैथ्स की जरूरत जिंदगी के हर कदम पर होती है। इसिलिए मैथ्स को सीखने पर जोर न कि डरकर इग्नोर करें।