Highest Paying Jobs: भारत में हर साल लाखों युवा इस बात का सपना लिए इंजीनियरिंग करते हैं कि उन्हें Highest Paying Job मिलेगी। यही वजह है कि इंजीनिरिंग की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में छात्र जेईई जैसी प्रवेश परीक्षा देते हैं। इनके जरिए उन्हें अच्छा और नामी संस्थान मिलता है। ऐसे में स्टूडेंट्स ये भी सोचते हैं कि वो किसी ऐसे स्ट्रीम का चुनाव करें जिसमें सैलरी पैकेज अच्छा हो। तो आप भी अगर इंजीनियरिंग में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो ये लेख आपके काफी काम आएगी। हम आपको बताने जा रहे हैं, इंजिनियरिंग के क्षेत्र में Highest Paying Job किस स्ट्रीम में मिलती है।
1.केमिकल इंजीनियरिंग
केमिकल इंजीनियर अलग-अलग केमिकल प्रोडक्ट्स के डिजाइन और निर्माण का काम करते हैं। इसके अलावा केमिकल इंजीनियर्स की डिमांड पेट्रोलियम प्रोडक्शन फील्ड में भी होती है। एक केमिकल इंजीनियर की शुरुआती सैलरी चार से पांच लाख रुपये हर साल की होती है।
2.पेट्रोलियम इंजीनियरिंग
Highest Paying Jobs में पेट्रोलियम इंजीनियर्स भी आते हैं। इनकी मांग भी इन दिनों काफी है। इस सेक्टर में इंजीनियर्स की डिमांड हमेशा होती है। एक्सपर्ट्स कहते हैं कि फिलहाल इस सेक्टर में जॉब में कमी आने की कोई संभावना नहीं है। एक पेट्रोलियम इंजीनियर को सैलरी 10 लाख रुपये सालाना तक भी होती है। एक्सपीरियंस के साथ ये बढ़ती भी है।
3.कंप्यूटर इंजीनियरिंग
आईटी सेक्टर ने पिछले 10 सालों में काफी बूम किया है। देश ही नहीं विदेशों में भी इसकी काफी मांग है। जिसमें हमेशा यहां भरपूर नौकरियां हैं। लगातार ग्रो करता यह सेक्टर कंप्यूटर इंजीनियरों की भर्ती हर साल करता है। भारत में एक कंप्यूटर इंजीनियर की औसत सैलरी चार से पांच लाख रुपये होती है। अनुभव और योग्यता पर भी ये डिपेंड करता है।
4.एयरोस्पेस इंजीनियरिंग
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग को भविष्य में भी काफी संभावनाओं वाला क्षेत्र कह सकते हैं। यहा विमान और उसके सिस्टम को डिजाइन करने और मेंटेनेंस का काम करते हैं। इस सेक्टर में भी इंजीनियर्स की काफी डिमांड इन दिनों है। एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में भारतीय वायुसेना में भी जाने का मौका मिलता है। यही वजह है कि ये Highest Paying Jobs की लिस्ट में शामिल है। भारत में एक एयरोस्पेस इंजीनियर की औसत सैलरी छह लाख रुपये साल की होती है।
Interlink- Highest Paying Agriculture Jobs: खेती से जुड़े जॉब्स के बारे में जानते हैं आप?
5.एआई एंड मशीन लर्निंग इंजीनियरिंग
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग को कंप्यूटर इंजीनियरिंग का हिस्सा मान सकते हैं। एआई एवं मशीन लर्निंग इंजीनियर्स एआई रिसर्च टूल और डेवलपमेंट का काम करते हैं। एआई इंजीनियर्स की सैलरी भारत में औसतन 12 लाख रुपये सालाना होती है।
6.न्यूक्लियर इंजीनियरिंग
न्यूक्लियर इंजीनियर मुख्य रूप से न्यूक्लियर फैसिलिटी के निगरानी और संचालन की जिम्मेदारी संभालता है। भारत में एक न्यूक्लियर इंजीनियर की शुरुआती औसत सैलरी साढ़े नौ लाख रुपये साल की होती है।
7.इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
Highest Paying Jobs की लिस्ट में इस स्ट्रीम का भी नाम आता है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियर मुख्य तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के डेवलपमेंट का काम करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियर की मांग भारतीय सेना में भी होती है।
Positive सार
Highest Paying Jobs का सपना हर किसी का होता है। इसीलिए पढ़ाई के लिए इंजीलिनिंग फील्ड चुनते समय ये समझना जरूरी है कि सैलरी और जॉब डिमांड की वर्तमान में क्या स्थिति है। करियर कॉलेज का चुनाव करते समय सावधानी रखें साथ ही अपनी रूचि का भी ख्याल रखें।