भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने हाउसिंग शाखा में असिस्टैंट और असिस्टैंट मैनेजर के पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसके लिए एलाआईसी ने वैकेंसी निकाली है। पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है। इस पद के लिए ग्रेजुएट कैंडिडेट्स LIC की वेबसाइट lichousing.com पर जाकर 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ मेरिट के बेसिस पर होगा।
उम्र सीमा (Age Limit)
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सहायक प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच मांगी गई है। जबकि सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 28 साल रखी गई है।
वेतन
सहायक के पद पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को 33 हजार 960 रुपए प्रति माह जबकि सहायक प्रबंधक के पद पर सिलेक्ट होने पर कैंडिडेट को 80 हजार रुपए प्रति माह वेतन दी जाएगी।
योग्यता
भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट का किसी भी विषय से स्नातक होना जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
80 पदों पर निकाली गई इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। ऑनलाइन परीक्षा का समय 120 मिनट रखी गई है। जिसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा का आयोजन सम्भवता सितम्बर लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।