

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में क्लर्क के 759 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन खाली पदों पर भर्ती के लिए 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। यह भर्ती सोसायटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबऑर्डिनेट कोर्ट्स (SSSC) के तहत की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन एसएसएससी की वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर करना होगा। भर्ती विज्ञापन के अनुसार, क्लर्क पद के लिए 18 से 37 साल के व्यक्ति आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
जरूरी डेट्स
आवेदन शुरु होने की तारीख : 6 अगस्त 2022
आवेदन खत्म होने की आखिरी तारीख : 27 अगस्त 2022
योग्यता (Qualification)
क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विवि से साइंस या आर्ट्स में ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं कैंडिडेट्स को कंप्यूटर का नॉलेज होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 825 रुपए और एससी/बीसी/ईएसएम/ ओबीसी कैंडिडेट्स को 525 रुपए जमा करना होगा। वहीं पंजाब के दिव्यांगों को 625 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें – click here