भारत के स्वर्णिम इतिहास में भारतीय प्रधानमंत्रियों की यात्रा बताने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से निर्मित प्रधानमंत्री म्यूजियम का उद्धाटन किया गया। जिसका पहला टिकट पीएम मोदी ने खरीदा। वहीं डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देते हमारे प्रधानमंत्री ने म्यूजियम का पहला टिकट PAYTM के ज़रिए खरीदा।
पीएम म्यूजियम की आधिकारिक डिजिटल पेमेंट पार्टनर-पेटीएम
पेटीएम (Paytm) को दिल्ली में स्थित प्रधानमंत्री म्यूजियम (Prime Ministers’ Museum) की आधिकारिक डिजिटल पेमेंट पार्टनर बनाया गया है। पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने 14 अप्रैल को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री म्यूजियम, दिल्ली के तीन मूर्ति भवन में है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को उद्घाटन किया है।
प्रधानमंत्री म्यूजियम में देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक दिखाएगा साथ ही देश के निर्माण में उनके योगदान को भी प्रदर्शित करेगा।
Paytm ने कहा है, कि- उद्घाटन के समय PM मोदी, पेटीएम इलेक्ट्रॉनिक डेटा कैप्चर मशीन के जरिए टिकट खरीदने वाले पहले व्यक्ति बने हैं। म्यूजियम अगले हफ्ते से जनता के लिए खोला जाएगा।
Paytm ने बयान ज़ारी कर कहा, “हमे प्रधानमंत्री म्यूजियम का आधिकारिक डिजिटल पेमेंट पार्टनर बनने की बेहद खुशी है। भारत के प्रधानमंत्रियों और देश के लिए उनके योगदान को समर्पित है यह म्यूजियम। यहां आने वाले लोगों को Paytm के भुगतान विकल्पों के जरिए सुरक्षित तरीके से टिकट खरीदने की सुविधा प्राप्त होगी।”