मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करेगा मेडिकल डिवाइस पार्क



• यमुना एक्सप्रेस वे के पास 350 एकड़ में बनेगा मेडिकल डिवाइस पार्क
• मेडिकल डिवाइस पार्क को मेट्रो, हाईवे और ट्रांसपोर्ट नगर से मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

Medical Device Park in Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश को मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री का हब बनाने की दिशा में तेजी कार्य हो रहा है। ये मेडिकल पार्क गौतमबुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के सेक्टर 28 में 350 एकड़ बन रहा है। भविष्य में यह मेडिकल डिवाइस पार्क बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ अपने असल स्वरूप में आएगी। ये मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री मेट्रो, एक्सप्रेस वे, ट्रांसपोर्ट नगर ही नहीं बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी के साथ भी जुड़ेगी। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां कर ली है।

विश्वस्तरीय सुविधाओं से होगा लैस

ऐसा कहा जा रहा है कि बेहतर कनेक्टिविटी के साथ मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार किकया जाएगा। भारत के उत्तरप्रदेश में बन रहे इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को विश्व स्तरीय सुविधा संपन्न बनाने पर तेज गति से काम किया जा रहा है।

इस मेडिकल डिवाइस पार्क में भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉमर्स की ओर से एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की स्थापना की जाएगी। इससे इंडस्ट्रियलिस्ट्स को अब एक्सपोर्ट डॉक्यूमेंटेशन, एक्सपोर्ट ग्रांट, एमएआई ग्रांट जैसे कारमों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके लिए एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निर्माण कार्य भी प्राधिकरण द्वारा शुरू कर दिया गया है। यही नहीं प्राधिकरण का यह क्षेत्र बेहतर रोड, मेट्रो, हाईवे, पोड टैक्सी और बुलेट ट्रेन से भी कनेक्टेड होगा।

छोटे बिजनेसमैन भी लगा सकेंगे फैक्ट्री

इस मल्टी लेवल कंस्ट्रक्शन से कॉमन हाइड्रैंट फैसिलिटी की सुविधा भी दी जा रही है। हाईवे पर साइनेज की व्यवस्था करने के लिए महाप्रबंधक प्रोजेक्ट को लाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इस योजना के निकटवर्ती गांवों में और प्राधिकरण क्षेत्र में बने सेक्टर में आवासीय सुविधा भी लोगों को मिलेगी। प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 33 में ट्रांसपोर्ट नगर की योजना लायी गयी है। इसमें ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा भी इस मेडिकल डिवाइसेज पार्क को मिलेगी।

भारत की यह महत्वकांक्षी योजना जल्द बनकर तैयार हो जाएगी। जो भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नया आयाम देगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *