भारत में बिजनेस करना आसान बना रही है केंद्र सरकार, जानें नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी से जुड़ी खास बात!



• नेशनल रिटेल ट्रेड पॉलिसी ला रही है भारत सरकार
• GST रजिस्टर्ड ट्रेडर्स के लिए इंश्योरेंस स्कीम को भी करेगी इंट्रोड्यूस
• बिजनेस को आसान बनाने की जा रही है पहल

भारत सरकार जल्द ही GST रजिस्टर्ड ट्रेडर्स के लिए एक नेशनल रिटेल ट्रे़ड पॉलिसी और एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम की शुरूआत कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में इसका जिक्र किया जा रहा है। जिसके अनुसार ये प्रस्तावित पॉलिसी व्यापारियों को बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और ज्यादा लोन देने में मददगार साबित होगी।

बिजनेस स्टैबलिश करने में मदद करेगी केंद्र सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की इस पॉलिसी में सस्ते लोन, रिटेल ट्रेड का मॉर्डनाइजेशन और डिजिटाइजेशन के साथ डिस्ट्रीब्यूशन चेन के लिए मॉर्डन इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट बिजनेस करने वाले को दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें स्किल डेवलपमेंट, लेवर प्रोडक्टिविटी में सुधार, अफेक्टिव कंसल्टेशन और शिकायत निवारण मैकनिज्म की भी शुरूआत गवर्मेंट के द्वारा की जा सकती है।

दुनियाभर में भारत रिटेल सेक्टर का पांचवां सबसे बड़ा डेस्टिनेशन

रिटेल सेक्टर में भारत की पहचान है। वर्तमान में भारत रिटेल सेक्टर का पांचवां सबसे बड़ा डेस्टिनेशन है, यही वजह है कि कॉमर्स-इंडस्ट्री मिनिस्ट्रीऔर डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज साथ मिलकर एक ऐसी इंश्योरेंस स्कीम लाने की योजना बना रहे हैं, जिसका फायदा सभी GST रजिस्टर्स ट्रेडर्स को मिलेगा।

रिटेल बिजनेस को बढ़ाने होगी मदद

नेशनल रिटेल ट्रे़ड पॉलिसी को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने यह बात कही है कि इससे रिटेल बिजनेस को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। पॉलिसी में तय नॉर्म्स और बेसिक प्रिंसिपल भी होगें, जिससे अनुसार रिटेल बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सकेगा।

मजबूत होगी भारतीय इकोनॉमी

भारत सरकार के इस कदम से भारतीय इकोनॉमी को और अधिक मजबूती मिलेगी। CAIT के सेक्रेटरी ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा है कि रिलेट बिजनेस अर्थव्यवस्था का एकमात्र वर्टिकल है जिसके लिए अब तक कोई नीति नहीं बनी है। व्यापारियों के लिए बीमा योजना से अर्थव्यवस्था में उनके योगदान को पहचान मिलेगी।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *