PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान निधि का इंतजार कर रहे किसानों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पद की शपथ लेते ही पहला काम प्रधानमंत्री किसान योजना की किस्त की फाइल पर साइन कर की है। जानते हैं क्या है योजना और किसानों के लिए ये कितना लाभदायक है?
कब मिलेगी किसानों को राशि?
रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना (PM Kisan Yojana) के तहत मिलने वाले रुपये किसानों के खाते जुलाई के पहले सप्ताह में आ सकते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री किसान निधि की 16वीं किस्त मिलने के बाद किसान 17वीं किस्त मिलने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक 17वीं किस्त जारी करने पर किसी तरह की कोई तारीख नहीं घोषित की गई है।
9.3 करोड़ किसानों को मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करने वाली फाइल पर साइन किया है। खास बात ये है कि इससे 9.3 करोड़ किसानों को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही किसानों को करीब 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इस योजना (PM Kisan Yojana) से मिलने वाली धनराशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी। योजना के जरिए किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलती है।
बैंक खातों में सीधे आएंगे रुपए
किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार इस योजना (PM Kisan Yojana) को चला रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खातों में पैसे भेजा जाता है। यह योजना किसानों को उनकी कृषि संबंधी जरूरतों को पूरा करने में मददगार साबित हुई है। किसानों की आय भी बढ़ी है।
ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं किसान
पीएम किसान योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अगर किसान तकनीकी ज्ञान रखता है तो वो इसे खुद कर सकता है या फिर किसी च्वाइस सेंटर से भी ये हो सकते है। इसके लिए “न्यू रजिस्ट्रेशन” पर जाकर क्लिक करना होगा। फिर सभी जरूरी जानकारी जैसे नाम, पता, आधार नंबर, बैंक खाता और मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर एक पासवर्ड बनाकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
READ MORE ड्रोन स्किल से महिलाओं को मिला सपनों का आसमान!
ऑफलाइन भी किया जा सकता है आवेदन
किसान अपने क्षेत्र के कृषि कार्यालय में जाकर भी ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा पाते हैं। आवेदन पत्र भरें और आवेदन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, किसान का फोटो जैसे दस्तावेज लगाकर जमा करवा दें।