

WhatsApp Chatbot For Farmers: हाल ही में ChatGPT को इंट्रोड्यूस किया गया है। जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी एक खास तरह की सुविधा देने वाली है। किसानों को भी ChatGPT जैसी सुविधा देने के सरकार जल्द ही वॉट्सऐप में चैट जीपीटी जैसा चैटबॉट लाने वाली है।
किसानों को मिलेगा फायदा
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक आईटी मिनिस्ट्री चैट जीपीटी जैसे चैटबॉट को वॉट्सऐप पर ला सकती है जिसके लिए मिनिस्ट्री की एक छोटी टीम इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसे ‘भाषिणी’ नाम दिया गया है। इस चैटबॉट को वॉट्सऐप पर लाने के बाद किसानों को सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी एक क्लिक पर मिल सकेगी। यही नहीं किसान वॉइस नोट के माध्यम से भी अपनी हर छोटी से बड़ी परेशानी इस चैटबॉट से पूछ पाएंगे।
चैट जीपीटी के बारे में
यह एक मशीन लर्निंग बेस्ड एआई तकनीक है जिसमें पब्लिकली मौजूद सभी तरह की जानकारी को भरा गया है। इससे किसी भी तरह के सवाल पूछने पर यह गूगल से बेहतर और सरल तरीके से जवाब देने में सक्षम होगा। फिलहाल इस मैथड पर काम किया जा रहा है। इसे एक उदाहरण से बेहतर समझ सकते हैं। जैसे- किसी किसान को किसान सम्मान निधि की जानकारी चाहिए या फिर केवाईसी के लिए क्या दस्तावेज चाहिए या किस्त कब तक आएगी। तो किसान इस चैटबॉट से पूछ सकता है। ये चैटबॉट सभी जानकारी फटाफट सरल शब्दों में बता देगा।
12 भाषाओ में करेगा काम
वॉट्सऐप में मिल रहे इस चैटबॉट की कई बात खास है। जैसे ये लोकल और हिंदी भाषा में किसानों को जानकारी उपलब्ध करवाएगी। सरकार इसे 12 भाषाओं में लॉच करेगी। जानकारी के अनुसार इस चैटबॉट में 12 भाषाएं हैं। जिसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी, बंगाली, कनाडा, ओड़िआ, असमिया जैसी दूसरी लोकल भाषाएं होंगी।