हॉकी वुमेंस टीम ने जीता ट्राई सीरीज गोल्ड, भारत के लिए गर्व का क्षण!



ट्राई सीरीज गोल्ड भारत के नाम
स्पेन को 3-0 से मिली हार
मेंस टीम ने जीता प्रो-लीग में ब्रॉन्ज मेडल

बार्सलोना के टेरेसा में भारत ने जीत के झंडे गाड़ दिए हैं। बार्सिलोना शहर में भारत और स्पेन के बीच विमेंस ट्राई सीरीज का आखिरी मैच हुआ, जिसमे भारत ने जीत हासिल की। भारत से वंदना कटारिया ने 22वें मिनट, मोनिका ने 48वें मिनट और उदिता ने 58वें मिनट गोल कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। स्पेन के किसी भी खिलाड़ी ने स्कोर नहीं किया। फुल टाइम के बाद स्कोर लाइन 3-0 रही और भारत ने मैच जीत लिया।

लालरेमसियामी की शानदार हैट्रिक

8वें रैंक की टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 और स्पेन के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ गेम खेला। तीसरे मैच में लालरेमसियामी की हैट्रिक से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 3-0 से पछाड़ा। अब स्पेन को भी 3-0 से ही हराने वाली टीम इंडिया ने राया। टीम ग्रुप स्टेज में 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर रही और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मेंस टीम ने जीता मुकाबला

बार्सलोना में ही 4 टीमों के हॉकी प्रो-लीग का फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच भी हुआ। भारत और नीदरलैंड थर्ड प्लेस मैच में भिड़े, जिसे टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल। भारत से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें मिनट में गोल कर टीम को लीड पर पहुंचाया। 25वें मिनट में डच टीम से थीएरी ब्रिंकमैन ने भी गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। फुल टाइम के बाद भी स्कोर लाइन 2-1 ही रही थी जिसके बाद टीम इंडिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। स्पेन ने गोल्ड और इंग्लैंड ने सिल्वर हासिल किया।

एशियन गेम्स में भारत की दोनों टीमें लेंगी हिस्सा

भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमें सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स का हिस्सा बनेंगे। वुमेंस टीम वर्ल्ड नंबर-8 पर काबिज़ है। वहीं पुरुष टीम वर्ल्ड नंबर-4 की टीम है। पुरुष टीम एशिया की टॉप रैंकर टीम है। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक इसी साल चीन में होंगे।

मेंस टीम एशियन गेम्स से पहले एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का हिस्सा बनेंगी। टूर्नामेंट 3 अगस्त से चेन्नई के राधाकृष्णनन हॉकी स्टेडियम में होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *