Dedicated Career Portal: apna.co ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक MoU साइन किया है जिसके अंतर्गत एक करियर पोर्टल लॉन्च किया जायेगा। पोर्टल का उद्देश्य प्रति वर्ष राज्य में 1.5 लाख रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से स्थानीय लोगों को उनके कौशल के अनुसार नौकरी की तलाश में मदद मिलेगी और साथ ही कंपनियों को भी योग्य उम्मीदवार मिल सकेंगे।
apna.co के अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) के साथ यह MoU हाल ही में 18 जनवरी को साइन किया है । यह पोर्टल राज्य भर के छात्रों और नए स्नातकों को 7 लाख से अधिक एम्प्लोयेर्स से जोड़ने और युवाओं नौकरियों की सुविधा प्रदान करने के लिए तैयार किया जा रहा है ।
प्रमुख क्षेत्रों में रोजगार अवसर
यह पार्टनरशिप प्रमुख क्षेत्रों जैसे सॉफ़्टवेयर इंजीनियरिंग, प्रशासन और आईटी प्रबंधन, सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट, BFSI, स्वास्थ्य देखभाल और हॉस्पिटैलिटी में रोजगार के अवसरों को बढ़ाने पर केंद्रित होगी । तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले 32 पॉलिटेक्निक, 4 इंजीनियरिंग कॉलेज और 200 आई टी आई संस्थानों से टाई-अप किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ के एम्प्लॉयमेंट मार्केट की बदलती मांगों को पूरा किया जाना संभव होगा ।
करियर सशक्तिकरण में मदद
यह निर्णय छत्तीसगढ़ के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके जरिये यूवाओं को न केवल तत्काल नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे बल्कि दीर्घकालिक संसाधन और मार्गदर्शन भी प्रदान किये जायेंगे जो सशक्त करियर बनाने में मदद करेंगे।
शहरी-ग्रामीण रोजगार गैप में कमी
पोर्टल का उद्देश रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनंदगांव, कोंडागांव, बस्तर आदि जिलों के गाँव के युवाओं को मुख्या पृष्ठ पर लाना है। ऐसा करने से शहरी-ग्रामीण रोजगार गैप कम होगा और गाँव से आने वाले फ्रेश ग्रेजुएट्स भी आकर्षक सैलरी पा सकेंगे।
एआई द्वारा संचालित पोर्टल
एआई द्वारा संचालित पोर्टल चयनित करियर क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं को पर्सनलाइज्ड अनुभव प्रदान करेगा । इससे अपने अनुसार सही फिट ढूंढना, जॉब प्रोफाइल के बीच 80% से अधिक प्रासंगिकता सुनिश्चित करना आसान होगा । पोर्टल में रिज्यूम क्रिएशन और कवर लैटर क्रिएशन के आप्शन भी उपलब्ध रहेंगे।
फरवरी तक लाइव
apna.co के अनुसार करियर पोर्टल फरवरी तक लाइव होने जा रहा है. जिसके बाद इसकी सर्विसेज को यूज़ किया जा सकेगा।
Positive सार
यह पहल छत्तीसगढ़ के रोजगार परिदृश्य पर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राज्य के युवाओं को नई संभावनाओं और अवसरों से जोड़ने का कार्य करेगी। इसके माध्यम से न केवल रोजगार सृजन होगा, बल्कि राज्य की क्षमताओं और संसाधनों का भी सही तरीके से उपयोग किया जाएगा।