CO-Working Center: युवाओं को स्टार्टअप ट्रेनिंग दे रहे हैं वर्किंग सेंटर्स

CO-Working Center: छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में स्टार्टअप इकोसिस्टम को स्ट्रॉन्ग करने के लिए वर्किंग स्टार्टअप इनोव-8 के साथ मिलकर काम रही है। इसकी शुरुआत रायपुर से की गई है। रायपुर में निगम की खाली पड़ी जगह में स्टार्टअप सेंटर्स खोले जा रहे हैं।

क्या है को-वर्किंग सेंटर्स?

को-वर्किंग सेंटर्स सभी आधुनिक सुविधाओं जैसे हाई स्पीड इंटरनेट और कंप्यूटर सिस्टम से लैस जगह होती है। जहां युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। रायपुर में 2 जगह पर खाली जगहों को को-वर्किंग, को-लर्निंग और को-स्किलिंग हब्स में बदला गया है। इसके लिए प्रमुक स्टार्टअप कंपनियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदार की है।

रायपुर में खुले 2 वर्किंग सेंटर्स

रायपुर नगर निगम ने राज्य के युवाओं की स्कील्स को और तराशने के लिए राजधानी में दो वर्किंग सेंटर्स की शुरुआत की है। पहल वर्किंग सेंटर आरंभ और इनोव8 के साथ साझेदारी कर शुरु की गई है। इन सेंटर्स का उद्देश्य  शहर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बदलना है। साथ ही इनके जरिए युवाओं को 3 हजार से ज्यादा  नई नौकरियां और 10,000 ट्रेनिंग के मौके देना भी इनका उद्देश्य है

आरंभ-को वर्किंग सेंटर में बढ़ेगी सीट

रायपुर के जयस्तंभ चौक पर मल्टिलेवल पार्किंग के थर्ड फ्लोर पर आरंभ-को वर्किंग सेंटर चल रह है। यहां पर युवाओं को तकनीकी रूप से ट्रेन क्या जाताहै। इन सेंटर्स के जरिए युवाओं को बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में प्लेसमेंट भी मिल रहा है। अभीतक आरंभ-को वर्किंग सेंटर में 100 सीटें थी लेकिन अब जरूत को देखते हुए इसमें 50 सीटों का इजाफा करने का फैसला किया गया है।

इनोव8 ने लॉन्च किया दूसरा वर्किंग सेंटर

रायपुर में दूसरा हाई टेक प्रीमियम वर्किंग सेंटर इंटर स्टेट बस टर्मिनल में लॉन्च किया गया है। यह सेंटर राज्य सरकार और Inov8 कंपनी के साझेदारी से लॉन्च किया गया है। यह वर्किंग स्पेस 10,000 वर्ग फुट में फैला है। इसे अभी 100 सीटों के साथ स्टार्ट किया गया है। इस वर्किंग सेंटर में हाई-स्पीड इंटरनेट, कैबिन रूम्स मीटिंग रूम्स, रिक्रिएशनल एरिया, और रिसेप्शन डेस्क शामिल हैं। यह सेट-अप स्टार्टअप्स और फ्रीलांसर्स को एक अच्छा वर्किंग एनवायरमेंट देगा। इससे शहर का आंत्रप्रेन्योरियल इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी।

2015 से काम कर रहा है इनोव8

इनोव8 साल 2015  काम कर रहा है। इसके फाउंडर डॉ. रितेश मलिक हैं, यह अभी दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर में काम कर रहा है। इनोव8 स्विगी, जियोसावन, टाटा डिजिटल, अपोलो 24/7, पेटीएम, मणिपाल ग्लोबल, रेजरपे, इंडसइंड बैंक, व्हर्लपूल, बीबीसी न्यूज़, पेप्सिको, ओप्पो, स्नैपडील, लेंसकार्ट डॉट कॉम, नाइका, बिग बास्केट, ओला, फोनपे जैसी बड़ी कंपनियों को काम करने की जगह उपलब्ध कराता

Avatar photo

Rishita Diwan

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *