इंदौर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रगतिशील कदम उठाते हुए पिंक सिटी बस सेवा की शुरूआत की गयी थी। लेकिन अब इसे इसकी पहली महिला बस ड्राइवर मिल गई है। इंदौर की रितु नरवाले ने राज्य में पहली बार बीआरटीएस पर ‘पिंक’ आई-बस चलाई। कई दिनों की ट्रेनिंग के बाद रितु ने पहली बार महिला यात्रियों को बैठाकर बस का संचालन किया। इस बस में 50 से अधिक महिला यात्रियों ने सफर किया।
कब शुरू हुई पिंक बस सेवा?
फरवरी 2020 में अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) ने महिलाओं के लिए दो पिंक बसों की शुरूआत की थी। इन्हें काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली, जिसमें अनेक महिला यात्री सफर भी करने लगी। इस योजना की विशेषता यह थी कि, महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली इन विशेष बसों में ड्राइवर और कंडक्टर भी महिलाएँ होंगी, लेकिन महिला ड्राइवर की कमी के कारण इन बसों का संचालन लंबे समय से पुरुष ड्राइवर ही कर रहे थे। हालांकि इसमें पहले से महिला कंडक्टर कार्य कर रही थी।
पिंक बस को मिली पहली महिला ड्राइवर
पिंक बस सेवा को अब अपनी पहली महिला ड्राइवर मिल गई है। रितू पिंक बस सेवा के पहली महिला ड्राइवर के रूप में नियुक्ति की गई हैं। रितु को बीते कुछ दिनों से सुबह तीन से पांच बजे के बीच बीआरटीएस कॉरिडोर में ट्रेनिंग भी दी जा रही थी। अगले सप्ताह से रितू को पूरे दिन के लिए बस चलाने दी जाएगी। सरकार द्वारा एक आयोजन कर प्रदेश की पहली महिला बस चालकों को विधिवत बसें सौंपी जाएंगी।