![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_59130_04072411.jpg)
![](https://seepositive.in/img/articles/images/artic_19023_04072431.jpg)
Greenfield Airport को लेकर एविएशन मिनिस्ट्री (Aviation Ministry) ने कहा है कि आने वाले चार से पांच सालों में यह भारत में ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) की संख्या बढ़कर 220 तक हो जाएगी। यानी कि आने वाले सालों में लगभग 80 नए एयरपोर्ट काम करने लगेंगे। बता दें इनमें से कुछ एयरपोर्ट का काम पूरा होने की दिशा में है। फिलहाल भारत में 141 ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) हैं।
ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport)
ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) को एक नई और अविकसित जमीन पर तैयार किया जाता है। ग्रीनफील्ड शब्द का कनेक्शन यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग से है। ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) को उस जमीन पर बनाया जाता है, जिस पर पहले से ही कोई काम न कराया गया हो। ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) का निर्माण इसलिए किया जाता है कि, वर्तमान में मौजूद एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ को कम किया जा सके।
सामान्य: ऐशे एयरपोर्ट शहर से ज्यादा दूरी पर होते हैं और उस शहर में पहले से मौजूद एयरपोर्ट के ट्रैफिक को कंट्रोल किया जाता है। इसे एक तरह से सेकेंडरी एयरपोर्ट मान सकते हैं। ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) को तैयार करते समय पर्यावरण का विशेष ख्याल रखा जाता है। इसलिए कभी भी ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) का निर्माण हरी भूमि पर नहीं होता है।
खबरों में ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport)
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Aviation Ministry) ने गोवा के मोपा सहित देशभर में 21 ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) की स्थापना के लिए ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दी है। फिलहाल देश में कुल आठ ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट- दुर्गापुर, शिरडी, सिंधुदुर्ग, पकयोंग, कन्नूर, कलबुर्गी, ओरवाकल और कुशीनगर का संचालन हो रहा है। उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 में केंद्र ने हिमाचल प्रदेश सरकार को मंडी के नागचला में एक नए ग्रीनफील्ड एयरोपोर्ट (Greenfield Airport) बनाने के लिए साइट मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, आरसीएस-उड़ान के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान विकास के लिए 35 हवाई अड्डों, हेलीपैड और जल हवाईअड्डों का टारगेट भी तैयार किया जा रहा है।
Also Read: Delhi International Airport बना पहला 5G हवाई अड्डा, जानें कब से मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट सुविधा