WhatsApp के इस्तेमाल को ज्यादा Informative बनाएगा ‘चैनल’ टूल फीचर, जानें क्या है खासियत!


• यूजर्स को मिलेगा WhatsApp के अपडेट सेक्शन में Channels को लिस्ट करने का फायदा ।
• व्हाट्सऐप का यह फीचर वन-टू-मेनी ब्रॉडकास्टिंग टूल के रूप में विकसित होगा
• इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लाया जा रहा है

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और चैटबॉट के टेक्नीकल दौर में अब वॉट्सएप एक नया फीचर लॉच करने वाला है। जो वॉट्सएप के इस्तेमाल को बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। दरअसल वॉट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर सूचना ब्रॉडकास्ट करने के लिए ‘चैनल’ नामक एक नए वन-टू-मेनी टूल पर काम कर रहा है। इस नए चैनल फीचर के साथ, यूजर्स आसानी से उन लोगों से जरूरी अपडेट ले सकेंगे जिनसे वे कोई न्यूज प्राप्त करना चाहते हैं। यह सुविधा वर्तमान में डेवलपिंग मोड में कार्य कर रही है।

‘चैनल’ टूल फीचर,

WABetaInfo ने व्हाट्सएप के नए फीचर को लेकर जानकारी साझा की है, जिसके मुताबिक व्हाट्सएप स्टेटस टैब का नाम बदलकर अपडेट करने की दिशा में काम कर रहा है। क्योंकि एप के इस सेक्शन में चैनल भी लिस्ट हो सकेंगे। वॉट्सएप चैनल एक निजी टूल है जहां फोन नंबर और चैनल से जुड़ने वाले यूजर्स की जानकारी हमेशा छिपाकर रखी जाती है।

हालांकि, एक चैनल के अंदर मिले मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं क्योंकि एक-से-कई की अवधारणा चैनलों के लिए बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं होते हैं। इस बात का ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण है कि चैनल निजी मैसेजिंग के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को प्रभावित नहीं करेंगे, यानी यह मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड की सुविधा अवेलेबल रहेगी।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि यह प्राइवेट मैसेज सर्विस का एक वैकल्पिक विस्तार है और पब्लिक सोशल नेटवर्क पर सेंट्रलाइज नहीं है। यानी लोगों का हमेशा इस पर नियंत्रण रहता है कि वे किन चैनलों की सदस्यता लेने की इच्छा रखते हैं और कौन इन्हें नहीं देख सकता है। साथ ही यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि किसे फॉलो करना है का फीचर भी यह देगा भले ही उन्होंने संपर्क के रूप में उके एड किया हो या नहीं।

इसके अलावा, लोगों को चैनलों के लिए ऑटो-सब्सक्राइब नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कोई एल्गोरिथम रिकमंडेशन या सोशल ग्राफ नहीं हैं जो यूजर्स को ऐसे कंटेंट भेजते हैं जिसे उन्होंने अनुमति नहीं दी हो।

कीप इन चैट

व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नए ‘कीप इन चैट’ फीचर के बारे में भी बताया था। जिसे यूजर्स बाद की तारीख में एक्सेस करने के लिए चैट को रिटेल करने का विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, सेंडर यह तय कर सकेंगे कि अन्य लोग उनके मैसेज को सेव कर सकेंगे या फिर नहीं। दरअसल, डिसअपीयरिंग मैसेज में किया गया मैसेज तय समय के बाद अपने आप डिलीट हो जाता है। लेकिन इस फीचर की मदद से कुछ जरूरी मैसेज को सेव करने का भी ऑप्शन मिलता है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *