Cyber Security आज के समय में सबसे जरूरी हो गई है। हम जितना टेक्नो फ्रेंडली होते जा रहे हैं, उतनी ही हमारे लिए साइबर सेक्योरिटी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। डेटा चोरी से जुड़ी कई थर्ड पार्टी कंपनियां और वेबसाइट इंटरनेट सर्च करने पर लोगों का पर्सनल डाटा जुटाकर बेचने का काम करती है, जो ग्राहकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है। लोगों की निजता, पसंद और विचारों को मैनीपुलेट किया जा रहा है। पर्सनल डाटा के दुरुपयोग से यूजर्स को आर्थिक रूप से भी काफी नुकसान भी झेलना पड़ता है। यूजर्स को ऐसी स्थित से बचाने के लिए नॉर्टन ने नया नॉर्टन एंटीट्रैक (norton antitrack) को लॉन्च किया है। जो आपको अपने डेटा को सुरक्षित रखने में मदद करेगी।
ऑनलाइन प्राइवेसी (Cyber Security) रहेगी सुरक्षित
कंज्यूमर साइबर सुरक्षा के क्षेत्र की वैश्विक स्तर पर काम कर रही अग्रणी कंपनी नॉर्टनलाइफलॉक ने ग्राहकों को ऑनलाइन प्राइवेसी सुरक्षित (Cyber Security) रखने के लिए नॉर्टन एंटीट्रैक एप ब्राउजर एक्सटेंशन को लॉन्च कर दिया है। नॉर्टन एंटीट्रैक की मदद से लोग ऑनलाइन सर्च एक्टीविटी को कंट्रोल करने का काम कर रहे हैं। इससे उन्हें यह ऑप्शन मिल रहा है कि वह डिजिटल पहचान छोड़ना चाहते हैं या फिर नहीं। नॉर्टन एंटीट्रैक मैक, विंडोज़ 10 और विंडोज़ 11 के
लिए मिल रही है। यह सफारी, गूगल क्रोम, मोजिला फायरफॉक्स और माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र्स पर भी काम कर रहा है।
नॉर्टन एंटीट्रैक (norton antitrack) काम कैसे करेगा?
नॉर्टन एंटीट्रैक (norton antitrack) में ऐसा सॉल्यूशन है जो उपभोक्ताओं के ऑनलाइन सर्च को ट्रैक कर रही कंपनी की पहचान तुरंत करेगा। जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए एडवांस्ड एंटी फिंगर प्रिंटिंग टैक्नोलॉजी की मदद से उस कंपनी को ब्लॉक ही कर देगा। नॉर्टनलाइफलॉक इंडिया और सार्क देशों में डायरेक्टर ने एक अखबार को बताया है कि,” हमने लोगों की निजता को सुरक्षित रखने की मंशा से से नॉर्टन एंटीट्रैक को लाया है। यह ऑनलाइन प्राइवेसी टूल है।“
नॉर्टन एंटीट्रैक (norton antitrack) के फायदे
एंटी-फिंगरप्रिंटिंग क्षमता
एंटी फिंगरप्रिंटिंग टैक्नोलॉजी
ट्रैकर ब्लॉकिंग
कुकी ब्लॉकिंग
तेज़ ब्राउजिंग
ट्रैकिंग डैशबोर्ड