हर दूसरा व्यक्ति एटीएम कार्ड का उपयोग करता है। दुनियाभर में कई कार्डधारक है जो रोजाना पैसों के लेन-देन के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार एटीएम से ही जालसी का शिकार भी हो सकते हैं। इसके लए कार्ड धारक को किसी भी तरह की गलती करने से बचना चाहिए। क्योंकि एक ग़लती और उनके खाते से रक़म गायब। लेकिन यहां बात सिर्फ़ फोन पर ओटीपी देने या अपना एकाउंट नंबर बताने की नहीं बल्कि ऐसी गलतियों की हो रही है जिसके बारे में कई लोगों को पता ही नहीं होता है। जानते हैं ऐसी ही गलतियों से कैसे आप सुरक्षित रह सकते हैं..
ग्रीन लाइट जरूर देखें
जब भी एटीएम से पैसे निकालने जाएं। तो इस बात का ध्यान जरूर दें कि एटीएम कार्ड डालते समय स्लॉट में लगी हरी बत्ती चालू होनी चाहिए। अगर स्लॉट में हरी बत्ती जल रही है तो इसका मतलब है कि एटीएम सुरक्षित है और आप भरोसे से एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं। वहीं अगर लाल लाइट ऑन हो या कोई बत्ती न जल रही हो तो एटीएम का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करें। साथ ही एटीएम से पैसे निकालने यानी कि ट्रांज़ैक्शन पूरा होने के बाद क्लीयर का बटन जरूर दबाएं।
पिन डालते समय रहें सावधान
ये एकदम सामान्य ग़लती है, जो लगभग हर दूसरा व्यक्ति करता है। एटीएम कार्ड मशीन में डालने के बाद पिन डालना है, पर पिन डालते समय ध्यान रखें कि वहां कैमरा भी है। जिसका एक्सेस कई बार हैकर हैकिंग से प्राप्त कर लेता है। इसलिए अपना पिन डालते समय दूसरे हाथ से छुपाकर ही पिन बटन को प्रेस करें। इससे अगर हैकर के पास कैमरे का एक्सेस गलती से चला भी जाता है तो वह आपका पिन नहीं जान पाएगा।
रसीद लेना न भूलें
लोग एटीएम से रुपये निकालने के बाद मिलने वाली रसीद को रखते नहीं हैं बल्कि वहीं फेक देते हैं। ऐसा करने से आपके एकाउंट की जानकारी ग़लत हाथों में जा सकती है। अपनी रसीद या लेन-देन का रिकॉर्ड हमेशा अपने पास रखें। इससे आपकी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी ग़लत हाथों में नहीं जाएगी। और अगर आपको रसीद फेंकना ही है तो अच्छी तरह से फाड़कर डंप करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि कार्ड को कहीं भी स्वैप न करें बल्कि सिर्फ़ अधिकृत जगहों पर ही स्वैप करके पैसे निकालें।
पिन बदलते रहें
एटीएम के पिन को 6 महीने में जरूर बदलें। पिन बदलते रहने से फ्रॉड होने का ख़तरा होता है। पिन को हमेशा थोड़ा मुश्किल रखें। आपके पास जो चीजें पर्स में मौजूद उनसे मिलता-जुलता पिन न रखें।