Cheapest 7 Seater Cars: लो बजट में बेस्ट है भारत की ये 7-सीटर कार, आपके बजट में कौन सी है हिट!



7-Seater Cars: एक बेहतरीन कार हर किसी का सपना होता है। ऐसे में अगर ये बजट में फिट हो तो क्या ही कहना। वहीं बड़े परिवारों के लिए भी ज्यादा सीट्स वाली गाड़ियों की जरूरत पड़ती है। आमतौर पर तो 5 सीटर गाड़ियां ज्यादा खरीदी जाती हैं। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपका बड़ा परिवार एक कार में एक ही आ जाए। तो उसके लिए हो सकता है कि आपको 7-सीटर कार खरीदने की जरूरत पड़ जाए।, ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आप कोई सस्ती 7-सीटर कार होनी चाहिए तो हम आपको ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

रेनो ट्राइबर (Renault Triber)

5.88 लाख रुपये की शरूआती कीमत वाली रेनो ट्राइबर शानदार है। यह मॉडल के आधार पर 8.44 लाख (एक्स-शोरूम) तक मिल जाती है। रेनो ट्राइबर कुल 10 वेरीएंट्स में मिलती है। जो कि एक 7 सीटर कार है और पेट्रोल इंजन के साथ ही आती है। यह 999 cc का इंजन वाला है, जो 18.29 से 19 किमी प्रति लीटर तक के माइलेज के साथ आती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक (एएमटी), दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन हें।

डैटसन गो+ (Datsun Go+)

डैटसन गो+ की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू है जो मॉडल के आधार पर करीब 7 लाख (एक्स-शोरूम) तक मिल जाती है। 7 वेरीएंट्स में मिलने वाली यह कार 7 सीटर है। इसमें 1198 cc का पेट्रोल इंजन आता है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक (सीवीटी), दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं। वहीं माइलेज की बात करें तो यह 18.57 से 19.02 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है।

मारुति सुज़ुकी इको (Maruti Suzuki Eeco)

मारुति सुज़ुकी इको 4.63 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में मिलती है। मॉडल के आधार पर यह 7.63 लाख रुपये तक आती है। यह कुल 5 वेरिएंट्स है जिसमे 5 सीटर और 7 सीटर, दोनों ऑप्शन हैं। इसमें 1196 cc का पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वर्जन भी आता है। यह सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। इसकी माइलेज 16.11 से 20.88 तक है।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *