

WHATSAPP ग्रुप एडमिन के लिए नया फीचर लॉच किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एक नया फीचर रिलीज करने वाली है, जिसमें ग्रुप एडमिन किसी भी मैसेज को Delete for Everyone कर सकता है। लेकिन फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया जाएगा होगा।
नए फीचर का नाम ‘एडमिन डिलीट’
वॉट्सऐप के नए फीचर का नाम एडमिन डिलीट रखा गया है। यह फीचर वॉट्सऐप के एंड्रॉयड 2.22.17.12 बीटा वर्जन पर जारी हो सकता है। वॉट्सऐप की अपडेट्स पर नजर रखने वाले वाबीटाइंफो पोर्टल ने एक ट्वीट किया था कि वॉट्सऐप ग्रुप एडमिन को कोई भी मैसेज डिलीट फॉर एवरी वन करने की परमिशन देने वाला फीचर कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए जारी हो रहा है।
ग्रुप ए़डमिन को मिलेगा फीचर का फायदा
एडमिन डिलीट फीचर की मदद से ग्रुप एडमिन अपने वॉट्सऐप ग्रुप को बेहतर तरीके से मैनेज कर पाएंगे। हालांकि, किसी मेंबर का मैसेज डिलीट करने पर चैट में ग्रुप एडमिन का नाम भी दिखाई देगा। इससे सबको पता चल जाएगा कि यह मैसेज ग्रुप एडमिन के द्वारा ही डिलीट किया गया है।
डिलीट फॉर एवरी वन का क्या है प्रोसेस
वॉट्सऐप खोलें और चैट में जाकर उस मैसेज पर जाएं जिसे आपको डिलीट करना है।
अब मैसेज को सिलेक्ट करने के लिए कुछ देर टैप कर रखें।
अगर आप ज्यादा मैसेज डिलीट करना चाहते हैं तो उन मैसेज को भी टैप करते हुए सिलेक्ट करें।
मैसेज सिलेक्ट करने के बाद ऊपर की तरफ डिलीट यानी डस्टबिन आइकन पर टैप कर दें।
डिलीट आइकन पर टैप करने के बाद डिलीट फॉर एवरी वन का चुनाव करें और फिर बाद में वॉट्सऐप मैसेज डिलीट हो जाएगा।
डिलीट फॉर एवरी वन का क्या मतलब है
वॉट्सऐप मैसेजेस को डिलीट करने के लिए कुछ विकल्प देता है। इनमें से एक ऑप्शन है डिलीट फॉर एवरी वन यानी कि भेजे गए मैसेज को सभी के चैट बॉक्स के गायब करना। डिलीट फॉर एवरी वन से आप खुद से भेजे गए किसी भी मैसेज को डिलीट करने की क्षमता रखेंगे। इसका फायदा यह होगा कि डिलीट फॉर एवरी वन करने के बाद ना तो आप और ना ही कोई यूजर आपका डिलीट हुआ मैसेज देख सकेगा। यह फीचर सेल्फ चैटिंग के अलावा ग्रुप पर भी काम करता है।
‘कीप मैसेज’ का भी मिल सकता है फीचर
इसके साथ ही वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स डिसअपियरिंग मैसेज को सेव कर सकेंगे। इस नए फीचर की अभी टेस्टिंग हो रही है। जब आप एक गायब होने वाला मैसेज भेजते हैं, तो मैसेज एक तय समय के बाद अपने आप गायब होता है यानी कि डिलीट हो जाता है। लेकिन कभी-कभी जब आपके पास ये फीचर ऑन होता है, तो आप एक जरूरी मैसेज भेज देते हैं और फिर वह मैसेज भी गायब हो जाता है। ऐसे मामलों के लिए वॉट्सऐप जल्द ही एक ऐसा फीचर ‘keep the disappearing Message’ (कीप द डिसअपियरिंग मैसेज) लाने पर काम कर रहा है। जिससे आप जरूरी मैसेज को सेव कर रख पाएंगे।
Also Read: Whatsapp Features: अब एंड्राइट से आसानी से आईफोन में ट्रांसफर होंगे फाइल्स, जानें प्रोसेस!