THE STREET TEACHER: गांव के दीवारों पर BLACKBOARD बनाकर पढ़ाने वाले शिक्षक की अनूठी कहानी!
तस्वीर में दिखाई दे रहा यह क्लास रूम किसी स्कूल का नहीं बल्कि बंगाल के एक छोटे से गांव की गलियों का है। जहां 34 साल के एक युवा शिक्षक, शिक्षा की अलख जगा रहे हैं। इस गांव का नाम है जोबा अट्टापारा, जो कि एक बीहड़ आदिवासी गांव है। शिक्षक दीप नारायण नायक ने गांव के बच्चों को कोरोना काल में एक नई ज़िंदगी दी हैं।