रायपुर के युवा तैयार कर रहे हैं ई-बाईक, एक घंटे की चार्जिंग से देगी 120 किमी का माइलेज!
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जल्द ही ई-बाइक्स मिलने लगेगी। इसके लिए ई-बाइक्स का बाजार तैयार हो चुका है। इसके लिए रायपुर के कुछ युवा ई-बाइक्स का स्टार्टअप तैयार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। दरअसल रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में चल रही प्रदर्शनी में जिन स्टार्टअप को मौका दिया गया है, उनमें ई-बाइक्स भी शामिल है। रायपुर के अर्पित चौहान और मूलचंद दुबे अपनी ई-बाइक के प्रोटोटाइप और मॉडीफाइड ई-बाइक को लेकर स्टार्टअप प्रदर्शनी में शामिल हुए हैं।