रामनगर किले में जम्मू विरासत महोत्सव का आयोजन, पर्यटन को बढ़ावा देने हो रही है पहल!
आजादी का अमृत महोत्सव' के उत्सव को जारी रखते हुए पर्यटन निदेशालय, जम्मू ने 5 मई, 2022 को जिला प्रशासन, उधमपुर और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से रामनगर किले में जम्मू विरासत महोत्सव का आयोजन किया।