DELHI RED LIGHT ON GAADI OFF: प्रदूषण से लड़ने दिल्ली में अभियान शुरू!
भारत की राजधानी दिल्ली में 100 चौराहों पर 2200 वालंटियर तैनात हो चुके हैं। ये वालंटियर राजधानी दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान ‘Delhi Red Light On Gaadi Off’ का हिस्सा हैं। petroleum conservation research association (PCRA) की रिपोर्ट यह बताती है कि अगर TRAFFIC SIGNAL पर गाड़ियां बंद करने लगें तो 13 से 20 फीसदी तक प्रदूषण कम हो सकता है।