RAKESH GANGWAL INDIGO: IIT KANPUR को पूर्व छात्र ने दिए 100 करोड़ रुपए, आईआईटीयन से मशहूर उद्यमी बनने का दिलचस्प सफर!
RAKESH GANGWAL: भारतीय संस्कृति में गुरू दक्षिणा की परंपरा सदियों प्राचीन है। और यह परंपरा आज भी चली आ रही है। जिसके सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में भारतीय-अमेरिकी उद्यमी (Businessman) RAKESH GANGWAL ने पेश किया है। आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र रह चुके RAKESH GANGWAL ने संस्थान को 100 करोड़ रुपए दान के रूप में दिए हैं।