EMPOWER WOMEN: दिव्यांग महिलाओं के लिए संध्या बनीं आशा की किरण!
कहते हैं कि अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बना लेने से अक्सर राह आसान हो जाती है। इस बात को पूरी तरह से सही साबित करती हैं जम्मू की संध्या धर। संध्या धर स्वयं एक दिव्यांग हैं और अपने जैसे ही और भी महिलाओं के लिए काम कर हैं।