VINESH PHOGAT: भारत के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप रहा खास, विनेश फोगाट ने रचा इतिहास!



HIGHLIGHTS

• वर्ल्ड चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने जीता मेडल
• कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में विनेश ने जीता था गोल्ड मेडल
• विनेश फोगाट ने पूर्व में 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य जीता था

VINESH PHOGAT: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप (Wrestling World Championship) में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने इतिहास रचते हुए सर्बिया के बेलग्रेड में जारी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विनेश ने बुधवार को महिलाओं की 53 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है।

विनेश (VINESH PHOGAT) वर्ल्ड चैंपियशिप में दो पदक जीतने वाले देश की पहली महिला पहलवान बनी हैं। उन्होंने यूरोपियन चैंपियन एम्मा मालमग्रेन को 8-0 से पराजित कर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया ।

विनेश ने 2019 सीज में नूर-सुल्तान (कजाकिस्तान) में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था। क्वालीफिकेशन राउंड में हार के बाद विनेश ने वापसी की। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में मंगलवार को 2022 एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता मंगोलिया की खुलन बटखुयाग से हारने के बाद रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य प्ले-ऑफ में जगह सेक्योर कर ली। बटखुयाग के फाइनल में पहुंचने के बाद विनेश को रेपचेज दौर में मौका मिल गया।

विनेश ()VINESH PHOGAT ने टोक्यो ओलंपिक की निराशा को भुलाकर बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार वापसी की। विनेश ने CWG में अपना तीसरा गोल्ड मेडल जीता। 28 वर्षीय इस पहलवान के वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतन से पेरिस 2024 ओलंपिक के लिए उनका आत्मविश्वास मजबूत होगा।

Avatar photo

Dr. Kirti Sisodhia

Content Writer

ALSO READ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *